आगामी शुक्रवार 18 जनवरी को इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘चीट इंडिया’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म के शीर्षक को लेकर सेंसर बोर्ड ने अब अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को अपनी फिल्म के शीर्षक में बदलाव करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के आखिरी दिनों में अचानक से सेंसर बोर्ड के इस निर्देश को निर्माताओं ने मान लिया है और अब उन्होंने अपनी फिल्म को ‘वाय चीट इंडिया’ शीर्षक से प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है।
फिल्म प्रदर्शन से महज एक हफ्ते पहले ही सेंसर ने टाइटल पर आपत्ति की। बताया जा रहा है कि फिल्म को सेंसर की एक्जामिनिंग कमिटी ने पिछले गुरुवार को देखा था और फिल्म के विषय के हिसाब से टाइटल को ‘मिस लीड’ करने वाला पाया। शीर्षक बदलने के निर्देशों के बीच निर्माताओं की तरफ से दलील दी गई कि टाइटल पिछले दो साल से पब्लिक डोमेन में है और फिल्म के ट्रेलर और प्रोमोज में भी काफी समय से इसे चलाया जा रहा है। फिल्म के पोस्टरों को इसी नाम से प्रकाशित किया गया है, लेकिन सेंसर बोर्ड टाइटल बदलने के फैसले पर अडिग रहा।
निर्माताओं को प्रदर्शन में सिर्फ एक सप्ताह के समय को देखते हुए विवादों में जाना उचित नहीं समझा और उन्होंने सेंसर के सुझाव पर हामी भर दी। इस तरह ‘चीट इंडिया’ का टाइटल बदलकर ‘वाय चीट इंडिया’ हो गया है। सेंसर बोर्ड के ने फिल्म को यू/ए सर्टीफिकेट के साथ प्रदर्शित करने की इजाजत दी है।
सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के सिर्फ एक दृश्य पर कट लगाया है और एक अन्य दृश्य जिसमें ड्रग्स इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है, को ब्लर करने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि पहले यह फिल्म 25 जनवरी को मणिकर्णिका और ठाकरे के साथ प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन बडे टकराव से बचने के चलते इस फिल्म को एक सप्ताह पहले 18 जनवरी को प्रदर्शित किया जा रहा है। हालांकि इस तारीख को भी उसे राधिका आप्टे की ‘बंबरिया’ गोविंदा की ‘रंगीला राजा’ और फरहान अख्तर की ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ से मुकाबला करना पडेगा।