धूम-4 में टाइगर श्रॉफ, 2020 में होगा प्रदर्शन!

बॉलीवुड की फिजाओं में इन दिनों टाइगर श्रॉफ की चर्चा आँधी की तरह हो रही है। बहुत से निर्माता अब टाइगर के घर के बाहर कतार बनाकर खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन हवाओं में जो बात फैल रही है वह यह है कि टाइगर श्रॉफ को आदित्य चोपड़ा अपने बैनर की सबसे सफल सीरीज ‘धूम’ में लेना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा बागी-2 की अप्रत्याशित सफलता से हैरान हैं। हालांकि टाइगर श्रॉफ उनके बैनर की एक फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ आगामी वर्ष नजर आने वाले हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा टाइगर श्रॉफ को लेकर ‘धूम-4’ बनाना चाहते हैं। आने वाले समय में टाइगर श्रॉफ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’, जिसकी शूटिंग इसी महीने शुरू होने जा रही है, ‘रेम्बो’ और ऋतिक रोशन के साथ एक अनाम फिल्म में नजर आएंगें।

सूत्रों ने बताया है कि टाइगर श्रॉफ के नाम पर ‘धूम 4’ के लिए गंभीरता से विचार किया जा रहा है। धूम सीरीज स्टंट्स और स्टाइल के लिए जानी जाती है और इसमें अब तक बड़े सितारों—जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान ने काम किया है। आमिर खान द्वारा अभिनीत धूम-3 भारत की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर आती है। आमिर खान के बाद से ही ‘धूम’ सीरीज भव्य और स्टाइलिश बन गई है। यह बड़ा ब्रांड बन चुकी है और अब उसकी आने वाली हर कड़ी ‘फास्ट एण्ड फ्यूचर्स’ की तरह सुपरहिट होगी इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है। धूम सीरीज में अब तक धूम (2004), धूम 2 (2006) और धूम 3 (2013) बन चुकी है। इस सीरीज की तीनों फिल्में सफल रही थीं। धूम में जॉन अब्राहम, धूम 2 में रितिक रोशन और धूम 3 में आमिर खान ने लीड रोल निभाए थे।

टाइगर श्रॉफ ने जिस अंदाज में बागी-2 में एक्शन दर्शाया है उसे देखते हुए वह ‘धूम’ में नजर आ सकते हैं लेकिन अभी वे इतने बड़े स्टार नहीं हुए हैं जो एक सफल सीरीज के अगले भाग को 400 करोड़ के पास पहुँचाने में कामयाब हो सकें। धूम-4 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा परिवर्तन इसकी स्टार कास्ट में होगा। इस बार आदित्य चोपड़ा नए सितारों को लेकर इस भव्य फिल्म को बनाना चाहते हैं। आदित्य टाइगर श्रॉफ के साथ किसी और अभिनेता को जोडक़र इस पर 200 करोड़ का दांव लगाने की तैयारी में हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या वास्तव में बागी-2 की सफलता ने आदित्य को इतना उद्वेलित कर दिया है कि वह टाइगर श्रॉफ पर 200 करोड़ का दांव लगा सकें।

जिस प्रकार हवाओं में टाइगर को लेकर ‘धूम’ को प्रचारित किया जा रहा है उसमें कहा जा रहा है कि यह फिल्म आगामी वर्ष 2019 में फ्लोर पर जाएगी और 2020 में किसी बड़े त्यौंहार या बड़े वीकेंड पर इसका प्रदर्शन किया जाएगा। यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। हो सकता है यह सिर्फ ‘धूम’ को प्रचारित करने का जरिया मात्र हो।