धर्मेन्द्र ने कहा, ‘बहुत खूब. . . . जीते रहो अमित’, अमिताभ हुए गदगद

बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का करियर बनाने में धर्मेन्द्र (Dharmendra) का बड़ा योगदान रहा है। इसकी वजह यह बताई जाती है कि अमिताभ की पहली सुपर हिट फिअक्सर कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन का करियर बनाने में धर्मेन्द्र का बड़ा योगदान रहा है। इसकी वजह यह बताई जाती है कि अमिताभ की पहली सुपर हिट फिल्म ‘जंजीर’ के अधिकार धर्मेन्द्र के पास थे, जिन्होंने इसे प्रकाश मेहरा को बेच दिया था। इसके बाद ही यह फिल्म बन पाई थी। जिन दिनों धर्मेन्द्र ने इस फिल्म के अधिकार प्रकाश मेहरा को दिए थे उन दिनों वे उनके साथ ‘समाधि’ नामक फिल्म कर रहे थे, जिसमें उनकी दोहरी भूमिका थी। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि हिन्दी सिनेमा की कल्ट क्लासिक ‘शोले’ के बारे में भी यह कहा जाता है कि धर्मेन्द्र ने ही रमेश सिप्पी को अमिताभ का नाम सुझाया था, जिसके बाद वो जय बने।

इन सब बातों का जिक्र इसलिए किया जा रहा है कि हाल ही में धर्मेन्द्र ने अमिताभ की तारीफ करते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की है। अमिताभ नियमित रूप से सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हालिया घटनाक्रम भी ऐसी ही एक पोस्ट को लेकर है, जिस पर धर्मेन्द्र ने अमिताभ को ‘बहुत खूब. . . . जीते रहो अमित’ कहा है।

ज्ञातव्य है कि अमिताभ ने अंग्रेजी की दो मशहूर पंक्तियों का हिन्दी में अनुवाद करके अपने अकांउट से शेयर किया है, जिनके अनुसार अगर हम किसी के समक्ष खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं तो इसका मतलब हम अपनी कीमत पहले ही भूल चुके हैं। धर्मेन्द्र को अमिताभ की यह पंक्तियाँ इतनी पसन्द आयी कि उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा है—‘‘बहुत खूब. . . . जीते रहो अमित।’’ धर्मेन्द्र द्वारा अमिताभ की तारीफ किये जाने को पाठक भी बहुत पसन्द कर रहे हैं।

बात करें धर्मेन्द्र के वर्तमान की तो इस वर्ष उन्होंने अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के लिए फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। इस फिल्म का कारोबार मात्र 10 करोड़ रुपये था। इन दिनों वे पंजाब में अपने फार्म हाउस पर सर्दियों की फसल उगा रहे हैं। गत दिनों ही उन्होंने लिखा था, मैं अपने खेत में गाजर, मूली, आलू, गोभी पैदा कर रहा हूं।

वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की तो वे फिलहाल नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। इस फिल्म में अमिताभ फुटबाल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। नागराज मंजुले मराठी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक हैं जिनकी पिछली फिल्म ‘सैराट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करके मराठी फिल्म उद्योग में एक इतिहास लिख दिया है।