दीपिका की फिल्म बनेगी एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मददगार

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिन्दगी से प्रेरित दीपिका पादुकोण स्टारर मेघना गुलजार की फिल्म 2019 के सबसे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में से एक है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि कैरेक्टर्स और कहानी के राइट्स के लिए लक्ष्मी अग्रवाल को 1.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें प्रॉफिट शेयरिंग में भी हिस्सेदारी दी जाएगी। इसके अलावा मेकर्स तय कर रहे हैं कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का बड़ा हिस्सा एसिड अटैक सवाईवर्स से जुड़ी मुहिम को जाए। फिल्म में यह सब एक बड़े कॉरपोरेट स्टूडियो के बोर्ड पर आने से हो रहे हैं।

गत वर्ष ‘राजी’ सरीखी फिल्म देने वाली मेघना गुलजार पिछले तीन साल से इस फिल्म की तैयारी कर रही हैं। लक्ष्मी अग्रवाल को फिल्म राइट्स के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अतिरिक्त वे फिल्म में भी रोल प्ले करेंगी। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी और मेघना की तरफ से रकम की पुष्टि जल्द ही कर दी जाएगी।

इस मामले में लक्ष्मी अग्रवाल के लिव इन पार्टनर आलोक दीक्षित का कहना है कि, रकम से ज्यादा कॉज मायने रखता है। तीन साल पहले 2015 में हम सब की पहली मीटिंग हुई थी। मेघना का मूल मकसद एसिड अटैक के मुद्दे को हाइलाइट करना था। उसके लिए उन्होंने बाकायदा हमारे राइट्स और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिए। उनके लिए कितनी रकम एक्सचेंज हुई, उस पर लक्ष्मी ही बोलें तो अच्छा है। रकम से ज्यादा फिल्म का कॉज मायने रखता है। कुछ दिनों पहले भी हमारी मीटिंग हुई थी।