‘पद्मावत’ को कहीं नहीं छूती ‘मणिकर्णिका’, कमाई में तो बिलकुल नहीं

गणतंत्र दिवस के मौके को बॉलीवुड में कमाई के नजरिये से बेहतरीन माना जाता है। इस मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सफलता मिलती ही है ऐसा माना जाता है और पिछले कुछ वर्षों के गणतंत्र दिवस को देखें तो इस मौके पर प्रदर्शित हुई फिल्में सफल ही हुई हैं। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का प्रदर्शन हुआ। इस फिल्म से उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करेगी लेकिन निराशा हाथ लगी। गत वर्ष इस मौके पर पद्मावत का प्रदर्शन हुआ था जिसने रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया था।

मणिकर्णिका और पद्मावत की यूं तो कोई तुलना नहीं हो सकती है लेकिन बॉक्स ऑफिस को दृष्टिगत रखते हुए उसका आंकलन करना जरूरी लगता है। ‘पद्मावत’ ने अपने ओपनिंग डे पर 19.40 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि ‘मणिकर्णिका’ सिर्फ 8.75 करोड़ का कारोबार ही कर पायी। इस कारोबार से आधा कारोबार तो ‘पद्मावत’ अपने पेडप्रीव्यू (5 करोड़) के मार्फत ही कर लिया था।
आइए डालते हैं एक नजर इन दोनों फिल्मों के पहले 5 दिन के कारोबार—

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी

पहला दिन—8.75 करोड़
दूसरा दिन—18.10 करोड़
तीसरा दिन—15.10 करोड़
चौथा दिन—5.10 करोड़
पाँचवाँ दिन—4.75 करोड़

पद्मावत

बुधवार (पेडप्रीव्यू)—5 करोड़
गुरुवार पहला दिन—19.40 करोड़
शुक्रवार दूसरा दिन—32 करोड़
शनिवार तीसरा दिन—27 करोड़
रविवार चौथा दिन—31 करोड़

पद्मावत ने जहाँ चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी, वहीं मणिकर्णिका ने 5 दिन में मात्र 52 करोड़ का कारोबार किया है। मणिकर्णिका के बारे में अब यह कहा जा सकता है कि यह पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 60 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी, जबकि पद्मावत ने अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
यदि फिल्म के बजट की बात की जाए तो ‘पद्मावत’ 185 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म थी, वहीं दूसरी ओर बजट मणिकर्णिका का भी बहुत ज्यादा है। इसे लगभग 125 करोड़ के बजट में बनाया गया है। मणिकर्णिका के अब तक के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म वर्ष 2019 की पहली बड़ी असफल फिल्म साबित हुई है। इसकी लागत निकलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।