मुंबई के वर्ली इलाके में अप्पासाहेब मराठे मार्ग पर स्थित एक 33 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस बिल्डिंग का नाम Beaumonde बताया जा रहा है। 33 मंजिला इस बिल्डिंग के 26वें माले पर दीपिका का फ्लैट है। आग बिल्डिंग की 33वें माले पर लगी है। आग इतनी भीषण है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाडि़यां मौके पर पहुंची हैं। आग ऊपर-नीचे की 2-3 मंजिल तक फैल चुकी है। बिल्डिंग में आग लगने के बाद दीपिका का बयान आया है।
उन्होंने बताया है कि जिस वक्त आग लगी वो घर पर नहीं थीं। वो किसी ब्रांड के विज्ञापन के काम से गई थीं। दीपिका ने यह फ्लैट 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। दीपिका ने यह फ्लैट साल 2011 में खरीदा था। यह बिल्डिंग वर्ली के वीर सावरकर मार्ग पर मौजूद है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर 90-95 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है। मौके पर कई एंबुलेंस भी मौजूद हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई के सिंधिया हाउस में तीसरी और चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। इस बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर है। आग लगने के बाद बिल्डिंग में पांच लोग फंस गए थे जिन्हें बाद में बचा लिया गया।