'मुझे अल्लाह ने 4 शादी की इजाजत दी है...' पाकिस्तानी एक्टर ने पत्नी के सामने दिया चौंकाने वाला बयान, भड़क उठे लोग

सेलिब्रिटीज पर उनके फैंस की पैनी नजर होती है। उनकी हर बात और हर कदम पर लोग ध्यान देते हैं। लेकिन कई बार उनके बयानों पर विवाद भी खड़ा हो जाता है। हाल ही में, पाकिस्तानी अभिनेता दानिश तैमूर (Danish Taimoor) भी ऐसे ही एक विवाद में घिर गए।

दानिश तैमूर पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने कई हिट ड्रामों में काम किया है। उनकी पत्नी आयजा खान (Ayeza Khan) भी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान दानिश तैमूर ने शादी को लेकर ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और इस पर बहस छिड़ गई।

आयजा खान ने अपने करियर पर रखी राय

दानिश तैमूर और आयजा खान एक शो में एक साथ नजर आए, जहां दानिश ने आयजा से पूछा कि इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बाद वह अपने सफर को और कितना आगे बढ़ाना चाहती हैं। इस पर आयजा खान ने कहा, मुझे काम करने का बहुत शौक है, चाहे वह कोई भी काम हो।

आगे उन्होंने कहा, मैं इस फील्ड में हूं, तो अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रही हूं। जब तक संभव होगा, मैं अपना बेस्ट देती रहूंगी। काम करना मुझे पसंद है, और मुझे भरोसा है कि रास्ते खुद बनते हैं। मैं होस्ट बनने आई थी, फिर मॉडल बनी और बाद में एक्टर बन गई। अब मैं फैशन मॉडल के रूप में भी काम कर रही हूं। मुझे लगता है कि जो सही होता है, वह अपने आप होता चला जाता है और मैं बस उसे फॉलो करती हूं।

बच्चों को कभी अकेला नहीं छोड़ते

आयजा खान ने बताया कि वह और दानिश तैमूर इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि उनके बच्चे कभी अकेले न रहें। अगर एक माता-पिता यात्रा पर होते हैं, तो दूसरा हमेशा बच्चों के साथ रहता है। उन्होंने कहा, हम बहुत प्रैक्टिकल हैं जिंदगी में। सफर का कोई भरोसा नहीं होता, इसलिए हम अपने बच्चों के साथ हमेशा कोई न कोई मौजूद रहता है।

इसके बाद आयजा ने एक मौलाना की शादी को लेकर कही गई बात का जिक्र किया और कहा कि वे दोनों बाकी चीजों की ज्यादा परवाह नहीं करते और सिर्फ अपनी जिंदगी पर फोकस रखते हैं।

चार शादियों पर खुलकर बोले दानिश

इसी दौरान, दानिश तैमूर ने मजाकिया लहजे में चार शादियों की बात छेड़ दी। उन्होंने खुलकर कहा, और मैं यह बात इसके सामने भी कह रहा हूं कि हम इस बारे में मजाक करते हैं, लेकिन अगर अल्लाह ने किसी चीज की इजाजत दी है, तो वह दी है। यह अलग बात है कि मैं कर नहीं रहा हूं।

आगे उन्होंने कहा, आज मैं यह बात सबके सामने कह रहा हूं कि मुझे चार शादियों की इजाजत है, लेकिन मैं नहीं कर रहा, यह अलग बात है। यह मेरा फैसला है, मेरा प्यार और मेरी इज्जत है इसके लिए कि फिलहाल मैं अपनी पूरी जिंदगी इसके साथ ही बिताना चाहता हूं।

बयान पर हो रही जमकर ट्रोलिंग

दानिश तैमूर के चार शादियों वाले बयान पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। कई यूजर्स ने उनकी बातों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

एक यूजर ने लिखा, जैसे एहसान कर रहा है कि और शादियां नहीं कर रहा! उफ्फ, कितना इरिटेटिंग है।

दूसरे ने कहा, या तो यह खुद में ही मस्त है या फिर इसे बोलना ही नहीं आता।

एक और यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, दानिश तैमूर आज तो नजरों से गिर गया। जिस तरह से वह कह रहा है कि मैं चार शादियां कर सकता हूं, लेकिन फिलहाल नहीं कर रहा—ऐसा लग रहा है जैसे वह अपनी बीवी पर कोई एहसान कर रहा हो। लानत है! आयजा कैसे ऐसे इंसान के साथ रहती है?