'सेक्रेड गेम्स' : राहुल गांधी के ट्वीट का असर, नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत वापस

'सेक्रेड गेम्स' विवाद में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट के बाद पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ की शिकायत को वापस ले लिया है। राहुल गांधी ने 'सेक्रेड गेम्स' विवाद के बाद ट्वीट कर लिखा था- भाजपा या आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कानूनी तौर पर नियंत्रित होनी चाहिए। मेरा मानना है कि ये स्वतंत्रता एक मूलभूत लोकतांत्रिक अधिकार है। मेरे पिता देश की सेवा के लिए मरे और जिए हैं। एक काल्पनिक वेब सीरीज के किसी किरदार का विचार इसे कभी नहीं बदल सकता। इसके बाद राजीव सिन्हा ने लिखा-राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मेरी आंखें खुल गईं। राजीव गांधी जी और उनका योगदान इन सभी छोटी चीजों से ऊपर है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा ने सक्रेड गेम्स के उस एपिसोड पर आपत्ति जताई थी, जिसमें राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा 'फट्टू' बताया गया है। जिसके बाद राजीव सिन्हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी। हालांकि राहुल गांधी के ट्वीट के बाद ये मामला थोड़ा ठंडा पड़ गया है और शिकायत वापस ले ली है। वेब सीरीज 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है। इसमें एक पुलिस अफसर की कहानी दिखाई गई है, जो आतंकी हमले से मुंबई को बचाने की कोशिश करता है। इसकी कहानी 1980 के इर्द गिर्द घूमती है। तब की राजनीतिक घटनाओं का भी जिक्र किया गया है। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।