अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने नम आँखों से दी अटल जी को श्रद्धांजलि...

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर निधन हो गया। वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जाना राजनीति के एक युग के अंत के समान है। शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाना हे। जन-जन में लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से न केवल आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी दु:खी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर ​नई पीढ़ी के अभिनेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को अपने-अपने ढंग से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

अमिताभ बच्चन ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा- ‘अटल बिहारी वाजपेयी (1924 – 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता , मिलनसार व्यक्तित्व। बाबूजी के प्रशंसक, और बाबूजी उनके …’

जॉन अब्राहम ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा- ‘मेरे लिए वह भारत के महान नेता थे, जिन्हें हर कोई प्यार और सम्मान करता था। उन्हें याद किया जाता रहेगा।’

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के विजनरी आइडिया और भारत के लिए उनका योगदान वास्तव में असाधारण है। देश आपको हमेशा याद रखेगा। मेरी संवदनाएं और प्रार्थना परिवार के साथ हैं।’

ऋतिक रोशन ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा- ‘अपनी जिंदगी में मैं कुछेक दफा अटलजी से मिला। हर वक्त खास था। मैं उन्हें एक दयालु हृदय शख्सियत के रूप में याद करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा ने लिखा- ‘सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हम आपको हमेशा शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद रखेंगे।’

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा- ‘उनका राजनीति में को शत्रु नहीं था क्योंकि वह इस बात पर यकीन रखते थे कि कोई दुश्मन नहीं होता बल्कि विपक्ष होता है।’

अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी ही एक कविता गुनगुना कर श्रद्धांजलि दी है। अनुपम ने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘शुक्रिया अटल बिहारी वाजपेयी जी आपकी जिंदगी और आपके सिखाए हुए पाठों के लिए।’

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- ‘आज कितना दु:खद दिन है। हमने एक ऐसी शख्सियत को खो दिया जो हमारे परिवार और देश के लिए बहुत मायने रखता था। रेस्ट इन पीस अटल जी…आपके विचार जिंदा रहेंगे।’

अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ राजनीति से जुड़े व्यक्ति थे बल्कि उनका साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी गहरा नाता था। क्या आपको पता है कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन हैं। हेमा मालिनी के एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलास किया था कि वाजपेयी उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे।

भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने पिछले साल मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा ये राज खोला था। हेमा मालिनी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी कि उन्होंने 25 बार देखी थी। यह फिल्म 1972 में आई सीता और गीता थी।