इस बार बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्में ‘मुल्क’, ‘कारवां’ और ‘फन्ने खां’ एक साथ रिलीज़ हुई थी। तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगी। फन्ने खां, मुल्क और कारवां के तीसरे दिन का कलेक्शन आ चुका है जो हैरान करने वाला है।
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू कीफिल्म ‘मुल्क’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की थी लेकिन समय के साथ इसने अच्छे आंकड़े दर्ज कराना शुरू कर दिए हैं। पहले दो दिनों में केवल लगभग 4.50 करोड़ का कारोबार करने वाली ‘मुल्क’ ने अपने तीसरे दिन 3.67 करोड़ का आंकड़ा पार करके सबको चौंका दिया है। अब फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई 8.16 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि सीमित रिलीज वाली किसी फिल्म के लिए पहले वीकेंड में संतोषजनक आंकड़ा कहा जा सकता है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खां' ने शुक्रवार को 2.15 करोड़, शनिवार को 2.50 करोड़ और तीसरे दिन भी करीब 2 करोड़ तक की कमाई की। अब फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई 6.65 करोड़ रुपये हो गई है।
'कारवां' फिल्म की बात करें तो पहले दिन यानी कि शुक्रवार को 2.75 करोड़, शनिवार को 2.81 करोड़ और रविवार को 3.70 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई 8.10 करोड़ रुपये हो गई है।
इन तीनों ही फिल्मों की कहानी एकदम अलग है। दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही फिल्मों में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स हैं। 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या, अनिल कपूर और राजकुमार राव जबकि 'कारवां' फिल्म में इरफान खान हैं। तीसरी फिल्म की बात करें तो 'मुल्क' में ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी लेकिन ऐसा लगता है कि इनका बजट निकालना भी मुश्किल हो गया है।
फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो शुरुआत में ऐसा लगा कि 'कारंवा' फिल्म मुल्क और 'फन्ने खां' को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएगी। हालांकि रविवार का कलेक्शन कुछ और ही इशारा कर रहा है। कलेक्शन के अनुसार मुल्क फिल्म 'कारंवा' और 'फन्ने खां' से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिलहाल अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में यह तीनों फिल्में कितनी कमाई कर पाती हैं।