भले ही आज फ्लॉप कहलाते हों बॉबी, लेकिन कभी इन 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करी थी अच्छी कमाई

बॉबी देओल लंबे समय बाद एक बार फिर लाइमलाइट में आए हैं। लंबे समय बाद बॉबी सलमान की फिल्म रेस 3 से कमबैक कर रहे है। फिल्म 15 जून को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से बॉबी देओल के करियर को नई उड़ान मिल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉबी ने कभी अच्छी फिल्में नहीं दी। 90's में बॉबी ने ऐसी कई फिल्में कीं, जो बॉक्सऑफिस पर कामयाब रहीं। इनमें गुप्त, सोल्जर, बादल और हमराज जैसी फिल्मों ने तो बॉबी के करियर को नई ऊंचाई दी थी। हालांकि बाद में बॉबी को लगने लगा कि अब फिल्में उनके पास चलकर आएंगी, इसलिए उन्होंने काम की तलाश ही बंद कर दी। नतीजा उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया था।

# बरसात (1995)

बॉबी ने साल 1995 में 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ टि्वंकल खन्ना भी थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई थी। इस फिल्म का बजट उस समय 8 करोड़ रुपए था और इसकी कमाई 19 करोड़ रुपए हुई थी।

# गुप्त (1997)
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी। मनीषा कोईराला और काजोल के साथ बॉबी देओल की तिगड़ी को दर्शकों को खूब भाई थी। फिल्म का गाना 'दुनिया हसीनों का मेला' तो आपको याद ही होगा। इसका बजट 9.5 करोड़ था, जबकि फिल्म ने 18 करोड़ रुपए कमाए थे।

# सोल्जर (1998)

इसके बाद आई 'सोल्जर'। इस फिल्म से तो बॉबी देओल सुपरस्टार बन गए थे। फिल्म के गाने भी हिट रहे थे। इस फिल्म के बाद करोड़ों लड़कियां बॉबी पर अपना दिल हार बैठी थीं। फिल्म का बजट 8 करोड़ था और इसकी कमाई 21 करोड़ रुपए हुई थी।

# बादल (2000)

इस फिल्म में बॉबी, रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। उस समय दोनों ही अपने करियर की बुलंदियों पर थे। फिल्म के गानों को लोग गुनगुनाते नजर आते थे। इस फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए कमाए थे।

# बिच्छू (2000)

इसी साल बॉबी की एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'बिच्छू'। इसमें भी बॉबी और रानी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी अच्छी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसका बजट 7.5 करोड़ था और फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की थी।

# अजनबी (2001)

इसके बाद बॉबी देओल ने एक और सुपरहिट फिल्म दी। इस फिल्म का नाम था 'अजनबी'। फिल्म में बॉबी के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार और बिपाशा बसु भी थीं। फिल्म का बजट 17 करोड़ था और इसने 18 करोड़ रुपए कमाए थे।

# हमराज (2002)

इस फिल्म में बॉबी ने अमीषा पटेल और अक्षय खन्ना के साथ काम किया था। फिल्म में बॉबी के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म के गाने भी हिट रहे थे। इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए था और कमाई 17 करोड़ हुई थी।