‘सोन चिडिया' ने मुझे एक अभिनेता के रूप में समृद्ध किया: भूमि पेडनेकर

आदित्य चोपडा निर्मित ‘दम लगा के हइशा’ से अपनी शुरूआत करने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी पसन्द की फिल्मों के जरिये दर्शकों में अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। दो वर्ष पूर्व प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ के बाद एक बार फिर से उन्होंने ‘सोन चिडिया’ से अपनी वापसी की है। यह फिल्म 70 के दशक के चंबल के डाकुओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

दो दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसने दर्शकों को अपने साथ जोडने में सफलता प्राप्त कर ली है। फिल्म के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर का अभिनय देखते ही बनता है। जब फिल्म का आगाज ऐसा है तो पूरी फिल्म कैसी होगी इसकी कल्पना की जा सकती है।

इन दिनों भूमि अपनी इसी फिल्म को लेकर मीडिया के सम्पर्क में हैं। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में भूमि ने कहा है कि अभिषेक चौबे के साथ काम करना उनकी लिस्ट में शामिल था, लेकिन उन्होंने यह किसी नहीं सोचा था कि अपने करियर की चौथी फिल्म ही मैं अभिषेक के साथ करूंगी। अपने करियर को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उनका कहना था कि, ‘हो सकता है, बहुत सारे लोग मुझे बताएं कि यह मेरा सबसे अच्छा करियर निर्णय नहीं है लेकिन मेरे इस निर्णय और अनुभव ने मुझे एक अभिनेत्री के रूप में समृद्ध किया है। मैं अपने करियर की दिशा से संतुष्ट हूं।

वह कहती है, ‘अभिषेक ने मुझे बताया कि यह एक नियमित फिल्म नहीं है और मुझे मेरी अन्य फिल्मों की तुलना में 10 गुना अधिक प्रयास की आवश्यकता होगी। बस चंबल से बचने के लिए, आपको मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से मजबूत बनना होगा।’ इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने हमें बीहड में कैसे रहना है, इसका कठोर प्रशिक्षण दिलवाया। मुझे अपने आप को इस भूमिका को अभिनीत करने के लिए मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से फिट करना पडा, तभी मैं इसकी भूमिका को कर सकी। हमने बहुत सा प्रशिक्षण लिया और अब हम चंबल में सब कुछ झेल सकते हैं क्योंकि उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से हमें व्यक्तिगत रूप से तैयार किया है।

गौरतलब है कि अभिषेक चौबू ने फिल्म में वास्तविकता लाने के लिए फिल्म को मध्यप्रदेश की चंबल की घाटियों में ही शूट किया है। उन्होंने अपने सितारों को वहाँ की गर्म रेतीले धोरों पर दौडाया है। पूरी तरह से फिल्म को वास्तविक लोकेशन पर ही फिल्माया गया है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।