अपने करियर की पाँचवीं फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि उनकी यह फिल्म बॉलीवुड के सलमान, आमिर, शाहरुख, अजय, अक्षय और ऋतिक की फिल्मों पर भारी पड़ेगी और तीन दिन में न सिर्फ लागत वसूलने में सफल होगी अपितु मुनाफा भी देना शुरू कर देगी। शुक्रवार और शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन लम्बी उछाल लेते हुए स्वयं को 73 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। शुक्रवार से रविवार तक इस फिल्म के कारोबार को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म मंगलवार को पांचवें दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। यह वर्ष की तीसरी सौ करोड़ी फिल्म होगी। उम्मीद है बागी-2 अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। इसका लाइफ टाइम कलेक्शन अनुमानत: 160-170 करोड़ रहने की आशा है।
दर्शकों द्वारा फिल्म के प्रति दीवानगी को देखते हुए अभिनेता टाइगर श्रॉफ खुश और हैरान भी है। फिल्म को मिली सफलता कि लेकर हाल ही में टाइगर ने एक विडियो जारी किया है, जिसमे वो दर्शकों का आभार जताते हुए कह रहे है कि 'नमस्कार, मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं। मुझे और बागी 2 की टीम के प्रति के अपना प्यार और समर्थन जाहिर करने के लिए शुक्रिया। बहुत बहुत धन्यवाद जितना शुक्रिया कहूं, उतना कम है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई सपना देख रहा हूं, क्योंकि यह ऐसा कुछ है जिसके बारे में मैं कभी सपने में भी सोच नहीं सकता था और ना ही ऐसा सपना देखने की जुर्रत कर सकता हूं। जो कुछ हुआ उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं'।
उन्होंने कहा - 'मैं आपको नहीं बता सकता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है। आप सभी का धन्यवाद, जिन्होंने समर्थन में ट्वीट किया और जनता जनार्दन का धन्यवाद, दोस्त, परिवार सभी को उनके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद'। बता दें कि बागी फ्रैंचाइजी के तहत 'बागी 2' दूसरी फिल्म है। इससे पहले बागी 2016 में आई थी। फिल्म के डायरेक्टर हैं अहमद खान और इसमें लीड एक्ट्रेस दिशा पटानी हैं जिनके साथ रियल लाइफ में भी टाइगर श्रॉफ के अफेयर के चर्चे हैं।