‘रेड’ पर भारी पड़ेगी ‘बागी-2’, ओपनिंग 10 से 12 करोड़

मार्च में अब तक प्रदर्शित हुई फिल्मों में ऐसी कोई नहीं रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर 30-35 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की हो। अनुष्का शर्मा की ‘परी’ का लाइफ टाइम कलेक्शन 30 करोड़ से कम रहा। वहीं 9 मार्च को प्रदर्शित हुई दिल जंगली, 3 स्टोरीज और हेट स्टोरी-4 में एक मात्र हेट स्टोरी ऐसी रही है जिसने प्रथम सप्ताह में लगभग 24 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।

हालांकि अभी मार्च माह के तीन शुक्रवार शेष हैं जिनमें तीन अलग-अलग फिल्मों—रेड, हिचकी और बागी-2 का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन तीन सप्ताहों में प्रदर्शित हो रही यह सभी फिल्म नामी सितारों की हैं। रेड में अजय देवगन, हिचकी में रानी मुखर्जी और बागी-2 में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। इन तीनों फिल्मों में बागी-2 ऐसी फिल्म है जिसे लेकर बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह पहले दिन 10 से 12 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।

अजय देवगन की रेड का माहौल अभी भी बन नहीं पाया है। लेकिन उम्मीद है कि पहले दिन धीमी शुरूआत करने वाली यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के जरिये अपने कारोबार को बढ़ाने में सफल हो जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जो इससे पहले आमिर, नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर बना चुके हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए सितारे हैं।

वहीं दूसरी ओर बागी-2 में टाइगर श्रॉफ हैं जो अपने नृत्य और एक्शन के चलते बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। बागी-2 के ट्रेलर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। ट्रेलर में जिस अंदाज से एक्शन को प्रमुखता दी गई है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में तगड़ा एक्शन होगा।

23 मार्च को प्रदर्शित होने वाली ‘हिचकी’ रानी मुखर्जी की शादी व बेटी होने के बाद वापसी वाली फिल्म है जिसका निर्माण उनके पति आदित्य चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार की सुगबुगाहट नहीं है। यह कितनी सफल होगी, कितनी असफल इसके बारे में कोई चर्चा नहीं की जा रही है। यह पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म है। हो सकता है यह प्रदर्शन के बाद नया चमत्कार करने में सफल हो जाए।