बॉलीवुड सितारे आजकल अपने किरदारों के लिए शरीर के साथ खासी छेड़छाड़ करते हैं। कभी मोटे होते हैं तो कभी पतले। आमिर खान को इस मामले में सबसे आगे रखा जाता है और अक्षय कुमार अपने शरीर के साथ किसी प्रकार का प्रयोग नहीं करते हैं। बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है कि अब अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी अगली फिल्म के एक किरदार के लिए अपना वजन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर (Karan Johar) की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त (Takht)’ में अनिल कपूर (Anil Kapoor) शाहजहां का किरदार निभाएंगे। इस रोल के लिए वह अपना वजन बढ़ाने जा रहे हैं। बात करें करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘तख्त की तो इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। गौरतलब है कि करण जौहर वर्ष 2016 में प्रदर्शित हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद एक बार फिर से निर्देशकीय कैप पहनने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने अपनी फिल्म में बॉलीवुड की युवा ब्रिगेड को शामिल किया है, एक मात्र उम्रदराज अनिल कपूर हैं। 9 अगस्त 2018 को करण जौहर ने अपनी अगली निर्देशकीय फिल्म ‘तख्त’ की घोषणा की थी। यह एक ऐतिहासिक मुगल दस्तावेज पर आधारित सच्ची कहानी है।
अपनी स्टार कास्ट और बैनर की वजह से ऐतिहासिक फिल्म ‘तख्त’ चर्चा में आ चुकी है। कहा जा रहा था कि फिल्म की कहानी सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित है और पिछले दिनों करण ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, फिल्म इतिहास की कहानी पर ही आधारित है। फिल्म इतिहास की गरिमा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। करण ने कहा, यह फिल्म सच्ची ऐतिहातिक घटना पर आधारित है। यह पूरी तरह इतिहास में मौजूद है और इसलिए इसे उस तरीके से बताना महत्वपूर्ण है, जिस तरीके से यह घटी है।
रणवीर सिंह जो कि पहले से करण जौहर की ‘सिम्बा’ में काम कर रहे हैं और जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट उनकी ‘धडक़’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हैम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘टू स्टेट्स’, ‘डियर जिन्दगी’ में काम कर चुकी हैं और वे उनकी ‘तख्त’ के अतिरिक्त एक और फिल्म ‘कलंक’ में भी नजर आने वाली हैं। करीना कपूर खान करण जौहर की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाँ विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर ऐसे सितारे हैं जो करण जौहर के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं।
वर्ष 2020 में प्रदर्शित होने वाली ‘तख्त’ का स्क्रीन प्ले सुमित रॉय ओर संवाद हुसैन हरिड्रा ने लिखे हैं। जहाँ करण जौहर ‘तख्त’ के जरिये निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बतौर निर्माता उनकी—स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2, सिम्बा, केसरी, कलंक, ब्रह्मास्त्र और रणभूमि फिल्में उनके बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही हैं। इनमें से रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘सिम्बा’ 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है।