साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना अपना 68वां जन्म दिन (Rajinikanth's 68th birthday) मना रहे हैं। फिल्मों के बाहर आम जिन्दगी में सामान्य व्यक्ति की तरह दिखने वाले रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलूरू में हुआ। उनके बचपन का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, मूल रूप से वे मराठी हैं।
जन्मदिन के खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें बेहद स्पेशल मैसेज दिया। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, हैप्पी बर्थडे रजनी...मेरे दोस्त, कलीग और सेंसेशन।
वर्ष 1975 में तमिल फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाले रजनीकांत ने हिन्दी सिनेमा में वर्ष 1983 में निर्माता ए.पूर्णचन्द्र राव की फिल्म ‘अंधा कानून’ के जरिए प्रवेश किया। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में हेमामालिनी और रीना रॉय थे। उनके सामने निर्देशक टी.रामाराव ने उस जमाने के ख्यात खलनायकों प्राण, प्रेम चोपड़ा, अमरीशपुरी, मदनपुरी और डैनी को रखा था। टी. रामाराव इस फिल्म की सफलता को लेकर कुछ शंकित थे। उन्हें इस बात का विश्वास नहीं था कि हिन्दी भाषी सिनेमाई दर्शक दक्षिण भारत के इस साधारण नाक नक्श वाले अभिनेता को स्वीकार कर पाएंगे। अपनी शंका को निराकरण करने के लिए उन्होंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को मेहमान भूमिका में लिया लेकिन कथा-पटकथाकार शोभा चंद्रशेखर ने उनकी भूमिका को मेहमान की जगह विशेष में बदला और जब फिल्म का प्रदर्शन हुआ तब वे इस फिल्म में बराबरी के दूसरे नायक के रूप में नजर आए। हिन्दी दर्शकों को जहाँ रजनीकांत ने अपने एक्शन से सिगरेट स्टाइल से प्रभावित किया वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय से उन्हें अपने साथ जोडऩे में सफलता की।
‘अंधा कानून’ वर्ष 1983 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म साबित हुई। अप्रैल 1983 को प्रदर्शित हुई ‘अंधा कानून’ के बाद रजनीकांत ने 28 अन्य हिन्दी फिल्मों में बतौर नायक, चरित्र अभिनेता व मेहमान कलाकार के तौर नजर आए थे। वर्ष 2000 में निर्देशक टी.रामाराव की फिल्म ‘बुलंदी’ उनकी अन्तिम प्रदर्शित हिन्दी फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद उनकी हिन्दी में कोई फिल्म नहीं आई। वर्ष 2010 में उनकी हिन्दी में डब फिल्म ‘रोबोट’ आई थी, जिसका सीक्वल इस वर्ष गत 29 नवम्बर को ‘2.0’ के नाम से प्रदर्शित हुआ है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिन्दी के अलावा 10 अन्य भाषाओं में डब करके प्रदर्शित किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने में सफल हो गई है। वहीं बात करें भारतीय भाषाओं की तो इस फिल्म ने 350 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।