दूसरे हफ्ते ध्वस्त हुई आमिर-अमिताभ की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां', 150 करोड़ का आंकड़ा छूना हुआ मुश्किल

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर मेगा बजट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है, फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन गिरता ही जा रहा है, लेकिन फिल्म की कमाई दूसरे ही हफ्ते इतनी कम हो जाएगी, ऐसा मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। 50 करोड़ से ज्यादा की बंपर ओपनिंग देने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे वीकएंड पर 95% की गिरावट आई है, फिल्म ने महज 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन दिया है। नौबत यहाँ तक आ गई है कि कई प्रदर्शक मानसिक त्रासदी और अवसाद झेल रहे हैं। देशभर में जहां-जहां फिल्म को स्क्रीन्स दिए गए हैं, हर जगह फिल्म को रिलीज करने और थियेटर्स में चलाने से डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान ही हुआ है। करीब 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से प्रोड्यूसर समेत एक्टर्स, डायरेक्टर और प्रदर्शकों में से किसी को भी फायदा नहीं हुआ। विजय आचार्य निर्देशित इस फिल्म को बनाकर निर्माता भी नुकसान में हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म ट्रेडर ने बताया, "हमने ट्यूबलाइट में भी इसी तरह पैसे गंवा दिए थे, हालांकि सलमान खान ने हमें पैसे वापस कर दिए थे। अब हम रिफंड का दावा करने के लिए अपने क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर्स से कॉन्टैक्ट करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि उन्होंने मीनिमम गारंटी कॉन्ट्रैक्ट की वजह से इस फिल्म से पर्याप्त पैसा कमाया हैं।

सोमवार यानि कल इस फिल्म ने मात्र 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के दूसरे सोमवार 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' ने महज 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म 12 दिनों में 140 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस रफतार से तो फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी । 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)' ने पहले हफ्ते 134 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। भारत के साथ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पा रही है। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी नजर आ रही है, और फिर इस फिल्म पर लगभग 300 करोड़ रु. खर्च किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू नहीं आए हैं। बावजूद इसके 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बताई जा रही है। लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में बुरी तरह गिरावट आ रही है।

हालाकि इस फिल्म ने अपने डिजिटल राइट्स से भी तगड़ी रकम वसूल की है। जिसके कारण इसके नाम यह रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है कि यह अब तक की सबसे कीमती डिजिटल राइट्स वाली फिल्म है। आमिर और अमिताभ की इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स फिल्म रिलीजिंग से पहले ही 150 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं। इससे पहले इस रिकॉर्ड की बात की जाए तो सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके थे।