हिन्दी में फिल्मों में पिछले कुछ वर्षों में कई हॉरर फिल्मों का निर्माण हुआ है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता प्राप्त की है। कम बजट में बनी इन फिल्मों को दर्शकों के सीमित वर्ग ने सराहा और इन्होंने सफलता प्राप्त की। हालांकि इस मामले में भी दक्षिण भारतीय फिल्में बहुत आगे हैं। वहाँ पर भी हॉरर फिल्मों को बनाने का दौर जारी है और यह फिल्में सफल भी हो रही हैं।
निर्देशक भूषण पटेल की आगामी फिल्म ‘अमावस’ का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया है, जो कि एक हॉरर फिल्म है। जिसमें सचिन जोशी और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। हॉरर फिल्मों का अपना ही एक दर्शक वर्ग होता है, जो इन्हें पसन्द करता है। इन फिल्मों को देखने का आनन्द तभी आता है जब इसमें तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल किया जाता है। भूषण पटेल की ‘अमावस’ के ट्रेलर को देखकर इस बात का अहसास होता है कि उन्होंने इस फिल्म में तकनीक का इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से किया है। भूषण इससे पहले दर्शकों को ‘1920 इवल रिर्टन’, ‘अलोन’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी फिल्में दे चुके हैं। इन फिल्मों के बाद एक बार फिर से भूषण पटेल ने डर का खौफनाक मंजर सामने खड़ा किया है। ट्रेलर देखने से साफ समझ आ रहा है कि यह फिल्म पिछली हॉरर फिल्मों से बहुत हद तक अलग और तकनीकी तौर पर मजबूत है।
ट्रेलर के बारे में बात करें तो इसमें एक पुराने घर में कैद आत्मा की वही पुरानी कहानी नजर आ रही है। फिल्म का कथानक जरूर पुराना लगता है लेकिन तकनीक के सहारे भूषण पटेल ने इसे खौफनाक बना दिया है।
‘रॉकस्टार’ और ‘किक’ फेम नर्गिस फाखरी इस फिल्म में नए अवतार में नजर आ रही हैं। नर्गिस का यह नया लुक काफी दिलकश लग रहा है। फिल्म में उनका लुक पिछली फिल्मों की तुलना में ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रहा है। नर्गिस के साथ लीड किरदार में सचिन जोशी हैं। सचिन जोशी ही फिल्म के निर्माता भी हैं। सचिन जोशी ने अब तक जितनी फिल्मों का निर्माण किया है, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर असफलता ही हाथ लगती है। लेकिन परदे पर स्वयं को नायक के रूप में देखने के आदी हो चुके सचिन लगातार फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। वहीं मोना सिंह भी इस फिल्म से एक नए रूप में नजर आने वाली हैं। मोना एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं जो आत्मा और प्रेतों के बारे में जानकार है और उसे भगाने में नर्गिस की मदद करने वाली है।
बात करें ट्रेलर की तो यह दर्शकों को डराने में कामयाब नहीं हो पाया है। इसके चलते अब देखना यह है कि प्रदर्शन के बाद यह किस तरह से दर्शकों को डराने के साथ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कामयाब हो पाती है। ‘अमावस’ आगामी वर्ष मकर संक्रान्ति और लोहडी के पावन पर्व पर प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म 11 जनवरी को प्रदर्शित होगी।