रियल लाइफ के अनुभव से आसान हुआ प्रेम दृश्यों को फिल्माना: अली फजल

बॉलीवुड में अपनी फिल्म फुकरे और वेब सीरीज मिर्जापुर के लिए ख्यात अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) की पिछले दिनों तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिलन टाकीज (Milan Talkies)’ का प्रदर्शन हुआ है। फिल्म को समीक्षकों ने सराहा लेकिन जनता ने उसे वो तवज्जो नहीं दी जो उसे मिलनी चाहिए। हालांकि जिन दर्शकों ने इस फिल्म को देखा उन्होंने अली के काम की प्रशंसा की। यह एक सुखद संयोग है कि अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) ने अपनी पहली फुल रोमांटिक फिल्म ‘मिलन टॉकीज (Milan Talkies)’ ऐसे समय में की है जब वे अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर वह सुर्खियों में बने रहते हैं।

अपने ताजा दिए एक साक्षात्कार में इस बात को वे स्वीकार भी करते हैं। इन दिनों सफल डिजिटल सीरीज ‘मिर्जापुर (Mirzapur)’ के दूसरे सीजन की तैयारी कर रहे अली ने स्वीकार किया कि वास्तविक जिंदगी में प्यार में होने से ऑनस्क्रीन का प्यार ज्यादा दिलचस्प बन जाता है। उनका कहना है मुझे पूरा भरोसा है कि प्यार को जिस नजरिए से आप देखते हैं तो वह उसे प्रभावित करता है। यह कैसे नहीं करेगा। लेकिन ‘मिलन टॉकीज’ में प्यार को दर्शाने के लिए मैंने अपनी भावनाओं से कहीं ज्यादा भरोसा निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के मार्गदर्शन पर किया। उन्होंने कभी भी पूरी तरह से प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म नहीं बनाई थी और मैंने भी नहीं की थी।

अली ने पर्दे पर प्रेम कहानियों की कमी पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा, हमें ‘मिलन टॉकीज (MIlan Talkies)’ जैसी विशुद्ध प्रेम कहानियां वास्तव में देखने को नहीं मिलतीं। इसमें फिल्मी प्रेम कहानी के हर रूप को दर्शाया है और फिर भी इस फिल्म में प्यार को लेकर एक ताजगी और नयापन है। ‘मिलन टॉकीज (MIlan Talkies)’ में प्रेमी जोड़े को सेक्स को लेकर जिस तरह से मुखर दिखाया गया है, वह कम ही फिल्मों में देखने को मिलता है। इस बारे में अभिनेता ने कहा कि जिस तरह से हमने इस फिल्म में दिखाया है वैसे ही आजकल युवा जोड़े सेक्स के बारे में बात करते हैं और संबंध बनाते हैं। अली इन दिनों जहाँ एक तरफ मिर्जापुर के दूसरे सीजन को कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने हाल ही में ‘भूत पुलिस (Bhoot Police)’ नामक एक फिल्म में काम करना स्वीकार किया है जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) उनके साथ काम करते नजर आएंगे। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसको लेकर वे पूरी तरह आशान्वित नजर आते हैं। पहले इस फिल्म का नाम ‘तांत्रिक (Tantrik)’ था, जिसे बदल कर ‘भूत पुलिस’ कर दिया गया।