मशहूर एक्ट्रेस और डेंटिस्ट यामिनी मल्होत्रा 'बिग बॉस 18' में शिरकत करने के बाद से ही काफी लाइमलाइट में हैं। टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' फेम यामिनी ने हाल ही फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली बात शेयर की है। यामिनी को मुंबई जैसे बड़े शहर में एक भी घर किराये पर नहीं मिल रहा है। कई मकान मालिक उन्हें एक्ट्रेस होने की वजह से घर किराए पर नहीं देते तो कई ब्रोकर तो उनके धर्म के बारे में भी सवाल पूछते हैं। यामिनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दर्द बयां किया।
उन्होंने लिखा कि हैलो दोस्तों, मैं आपसे एक ऐसी बात शेयर करना चाहती हूं जो मेरे लिए काफी दुखद और परेशान करने वाली रही है। मुझे मुंबई से बहुत प्यार है, लेकिन यहां घर ढूंढना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। लोग मुझसे अजीब-अजीब सवाल पूछते हैं, जैसे कि 'आप हिंदू हैं या मुस्लिम?', 'गुजराती हैं या मारवाड़ी?' और जब उन्हें यह पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो वे बिना किसी वजह के घर देने से मना कर देते हैं। क्या सिर्फ एक एक्ट्रेस होने की वजह से मुझे घर पाने का हक नहीं है? ये सोचने वाली बात है कि साल 2025 में भी लोग ऐसे सवाल पूछते हैं।
अगर सपनों के इस शहर में सपने पूरे करने के लिए इतनी शर्तें जुड़ी हुई हैं, तो क्या इसे सच में सपनों का शहर कहा जा सकता है?” यामिनी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यामिनी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ-साथ 'मैं तेरी तू मेरा' और 2016 में आई तेलुगु फिल्म 'चुत्तलबाई' में भी काम किया है। यामिनी रियलिटी शो 'BB 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। हालांकि उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला।
उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा से लड़ाई की खबरों पर दी यह रिएक्शनहाल ही में ‘रामू’ के नाम से लोकप्रिय दिग्गज फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई है। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने ‘रामू’ के साथ लड़ाई की खबरों को महज अफवाह बताया। उर्मिला ने उनके साथ ‘सत्या’ के साथ ‘जंगल’, ‘रंगीला’ और ‘भूत’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उर्मिला ने कहा कि मेरा करिअर ‘रामू’ के कारण नहीं, बल्कि नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) के कारण बर्बाद हुआ।
उन्हें हमेशा ही आइटम गर्ल या फिर सेक्स साइरन के रूप में देखा गया। इंडस्ट्री में ऐसी अफवाह थी कि उर्मिला का ‘रामू’ के साथ अफेयर चल रहा है जिस वजह से वो उनकी हर फिल्म में होती हैं। एक समय पर दोनों के बीच लड़ाई की खबरें भी आने लगीं। उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है कि हमने काम करना बंद कर दिया है।
रामगोपाल वर्मा और मेरे बीच कोई मनमुटाव नहीं था। मैंने उनकी मूवी 'कंपनी' और ‘आग' में स्पेशल सॉन्ग किए हैं। 90 के दशक में मीडिया मेरी एक्टिंग को छोड़कर सारी चीजों की बात करता था। आज लोग खुलकर नेपोटिज्म पर बात करते हैं। पहले भी ऐसा होता था, तब भी ऐसे कई लोग थे, जो फिल्मी परिवारों से आते थे। कई लोग इस सच को बर्दाश्त नहीं कर पाते थे कि एक नॉर्मल लड़की इतनी बड़ी स्टार कैसे बन गई। लोगों ने मुझे स्टार बनाया है। मेरा काम हमेशा अपने बारे में बोलता है।