29 नवंबर को रिलीज़ होने वाली रजनीकांत-अक्षय कुमार ( Rajnikanth-Akshay Kumar ) स्टारर फिल्म '2.0' भारतीय इतिहास में अब तक की सबसे मंहगी फिल्म है। वहीं इस फिल्म के लगातार आ रहे धमाकेदार टीजर और पोस्टर लोगों के बीच फिल्म के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न कर रहे है। 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन से हरी झंडी मिल चुकी है और अब फिल्म यूए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की ओर आगे बढ़ चुकी है। इस फिल्म का रनिंग टाइम महज 148 मिनट ही है। यानी फिल्म 2 घंटे 28 मिनट के टाइम ड्यूरेशन के साथ रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तहज रिलीज किया जा रहा है। खास बात ये है कि पूरी फिल्म को 3डी में ही शूट किया गया है। ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में रजनीकांत-अक्षय कुमार के अलावा, एमी जैक्सन, आदिल हुसैल और सुधांशु पांडे अहम किरदारों में है। वही इन्ही ख़बरों के बीच अक्षय कुमार ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर एक और धमाकेदार टीजर शेयर किया है। इस टीजर में वो पहले आए पोस्टर्स से कहीं ज्यादा खूंखार दिख रहे हैं।
इस टीज़र में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार एक खतरनाक पक्षी के रुप में दिखाई दे रहे हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ”2.0′ को सिर्फ 7 दिन बाकी, अगले गुरुवार को खत्म होगा इंतजार!’ गौरतलब है कुछ दिन पहले रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आया था। वहीं आपको बता दें कि रजनीकांत-अक्षय कुमार ( Rajinikanth-Akshay Kumar ) की इस फिल्म को हिन्दी में धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि करण जौहर ने 2.0 के हिन्दी वर्जन के अधिकारों को बाहुबली-2 से भी ज्यादा कीमत देकर खरीदा है। इस फिल्म को वे उत्तर भारत के 3000 सिनेमाघरों में पेश करने की योजना बना रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि 2.0 को लाइका प्रोडक्शन हाउस भारत के 6500 सिनेमाघरों में पेश करने की योजना बना रहा है। निर्देशक एस.एस. राजामौली की बाहुबली-2 को इतने ही सिनेमाघरों में पेश किया गया था। वही इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खबरों की माने तो इस फिल्म ने तमिल सिनेमा इंडस्ट्रीज में प्री-रिलीज एडवांस बुकिंग 120 करोड़ रुपये की कर ली है। ये तमिल सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बल्कि साउथ सिनेमा में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली ये पहली फिल्म बनी है। इस तरह के आंकड़ें से हम उम्मीद कर सकती हैं कि फिल्म सिनेमाई इतिहास में अब तक के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। इसी से साथ ये फिल्म नए और विशाल आंकड़े के साथ एक नया बेंचमार्क हासिल कर सकती है।
करण जौहर को उम्मीद है कि उनके द्वारा प्रदर्शित 2.0 का हिन्दी वर्जन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगा। हालांकि ट्रेड विश्लेषकों का आंकलन है कि यह फिल्म पहले दिन हिन्दी भाषायी क्षेत्र में 40-45 करोड़ का कारोबार करेगी। अक्षय कुमार सफल हैं लेकिन इतने नहीं जो अपने नाम पर 50 करोड़ पहले दिन खींच सकें और रजनीकांत हिन्दी भाषी क्षेत्रों में इतने लोकप्रिय नहीं हैं। यदि यह फिल्म पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब होती है तो इसका श्रेय सिर्फ इसकी हाइप को जाएगा।
इस फिल्म मे रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका मे नजर आने वाले हैं। जहां इस फिल्म मे अक्षय पहली बार विलेन का किरदार निभाएंगे वहीं रजनी एक साइंटिस्ट और रोबोट के रोल मे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। फिल्म मे अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।