कल गुरुवार को करण जौहर (Karan Johar) निर्मित फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ का ट्रेलर लांच किया गया था। दमदार संवादों से भरपूर इस ट्रेलर ने 24 घंटे में दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक 2 करोड़ दर्शकों ने देखा है जिसमें यूट्यूब पर इसे 8 लाख लोगों ने पसन्द किया है। ट्रेलर की शुरूआत अक्षय कुमार के संवाद ‘एक गोरे ने मुझसे कहा था तुम गुलाम हो, हिन्दुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है।’ इस संवाद की शुरूआत से पहले फिल्म का एक लाँग शॉट नजर आता है जो ऊँचाई से लिया गया है। इस दृश्य में हजारों की तादाद में दौड़ती भीड़ को एक किले की तरफ जाते हुए दिखाया जाता है। तभी अक्षय कुमार की आवाज में यह संवाद सुनाई देता है। इसके बाद सिखों के पवित्र गुरबानी के शब्द—एक ओंकार सतनाम करता पुरख निर्भव निरवर—सुनाई देता है।
इन शब्दों के मध्य में एक दृश्य में अक्षय कुमार अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा से चुलहबाजी करते दिखते हैं और तुरन्त ही एक दूसरा संवाद आता है ‘कोई फौजियों वाला काम हो तो बताओ साहबजी। इन पठानों से लडऩे आया हैं इनकी मस्जिदें बनाने नहीं।’ जवाब में अक्षय कहते हैं, ‘जब लडऩे का वक्त आएगा तब लड़ेंगे अभी तो रब के घर बनाने का वक्त है’ फिल्म के ट्रेलर के ये संवाद उम्मीद जगाते हैं कि करण जौहर की इस फिल्म में दमदार संवादों का लम्बा सिलसिला होगा जो दर्शकों की तालियाँ लूटने में कामयाब होगा। टे्रलर में ही और भी ऐसे कई संवाद हैं, एक नजर इन संवादों पर—
1. बाहर 10 हजार से ज्यादा हैं और हम सिर्फ 21...
2. केसरी रंग का मतलब समझते हो. . . शहीदी का रंग है, बहादुरी का रंग है।
3. आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा लहू वो भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी।
4. चल झूठा।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले अपनी इस फिल्म के तीन शॉर्ट टीजर जारी किए थे, जिससे दर्शकों में इस फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा की जा सके। इन तीनों टीजर में फिल्म की मनोरम पृष्ठभूमि, अद्भुत संगीत और एक्शन को दिखाया गया था। फिल्म का कैमरा वर्क कमाल का है। ट्रेलर देखते हुए कई बाद सिनेमेटोग्राफर के लिए तारीफ के शब्द निकलते हैं, फिल्म में उन्होंने क्या कमाल किया होगा यह तो 21 मार्च को पता चलेगा। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है जो पंजाबी फिल्मों के जाने माने निर्देशक हैं। यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म है। अनुराग सिंह की दिलजीत दोसांझ अभिनीत पंजाबी फिल्म ‘पंजाब 1984’ ने बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता प्राप्त की है। केसरी इस साल 21 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।
ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा सिर्फ दो दृश्यों में नजर आई हैं। इसमें भी दूसरे दृश्य में ऐसा महसूस होता है जैसे वे माँ बनने वाली हैं। फिल्म में उनका किरदार कितना लम्बा और महत्त्वपूर्ण होगा यह अभी नहीं कहा जा सकता है। पूरा ट्रेलर सिर्फ अक्षय कुमार को केन्द्र में रखकर बनाया गया है। जिसमें उनके द्वारा बोले गए संवाद और एक्शन को प्रमुखता दी गई है। जिस अंदाज में ट्रेलर को प्रस्तुत किया गया है उससे इस बात का निश्चय हो जाता है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की एक और 100 करोड़ी फिल्म होने का माद्दा रखती है। निश्चित तौर पर यह बड़ी ओपनिंग लेगी लेकिन यह 200 करोड़ तक नहीं पहुंच पाएगी यह भी तय है।