अक्षय की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते', दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल, 8 दिन में कमाये इतने करोड़

15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार 'Akshay Kumar' की 'गोल्ड Gold' और जॉन अब्राहम 'John Abraham' की फिल्म 'सत्यमेव जयते Satyamav Jayate' की बॉक्स ऑफिस 'Box Office' पर जंग लगातार जारी है। 'गोल्ड' फिल्म का कुल बजट प्रोडक्शन कास्ट, प्रिंटिंग और एडवरटाइजिंग कास्ट मिलाकर 85 करोड़ बताया जा रहा है और जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' की बात करें तो इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ है। वही कमाई की बात की जाये तो गोल्ड ने पहले आठ दिन में 85.84 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है जबकि जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' 62.60 करोड़ रु. कमा चुकी है। इस हिसाब से दोनों ही फिल्मों ने अपना बजट निकालने में कामयाब रही है। 'सत्यमेव जयते' ने आठवें दिन यानी बुधवार को पांच करोड़ रु. बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं जबकि 'गोल्ड' ने छह करोड़ रु. कमाए हैं।

अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' दोनों ही देशभक्ति के जज्बे पर आधारित फिल्में हैं और इस बात का असर दोनों फिल्मों की कमाई पर साफ नजर आता है। अक्षय कुमार ने हॉकी के जरिये देशभक्ति के जज्बे को पेश करने की कोशिश की है जबकि जॉन अब्राहम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी है। इस तरह 15 अगस्त के दिन दोनों ही फिल्में आपस में उलझीं और दोनों ही औसत कमाई कर सकीं। लेकिन 'गोल्ड' बिग बजट मूवी है, इसलिए उसकी कमाई उस तरह से नहीं हुई जैसी उम्मीद की जा रही थी जबकि जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' मिड बजट मूवी है, और वह फायदे में रही है।

बता दे, ‘गोल्ड’ मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले वो टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं। मौनी ने ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार की पत्नी मोनोबिना का किरदार निभाया है, जो उन्हें बात-बात पर पीटती रहती है। दर्शकों को अक्षय कुमार और मौनी रॉय के बीच होने वाली यह प्यारी नोंक-झोंक काफी पसंद आ रही है। डायरेक्टर रीमा कागती की ‘गोल्ड’ को मौनी रॉय के सफल डेब्यू के रूप में देखा जा रहा है।

सत्यमेव जयते’ अदाकारा आयशा शर्मा की डेब्यू फिल्म है। उनकी और जॉन की केमिस्ट्री को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से छक्का मार दिया है और सभी को बता दिया कि वो बॉलीवुड में लम्बा सफर तय करने आई हैं।

जहां तक बात जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की करें तो दोनों की अदाकारी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रही है। जो भी दर्शक सिनेमाघर से ‘सत्यमेव जयते’ देखकर निकल रहे हैं, वो यही कह रहे हैं कि दोनों का काम उम्दा है। जहां जॉन अब्राहम ने सभी को अपने दमदार एक्शन से प्रभावित किया है, वहीं मनोज बाजपेयी के डायलॉग फिल्म की जान बन गए हैं। फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है। ‘सत्यमेव जयते’ से पहले मिलाप ने कई सारी फिल्मों को लिखा है लेकिन ‘सत्यमेव जयते’ एक निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म है। मिलाप ने इस फिल्म से दिखा दिया है कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड को कई सारी मसाला एंटरटेनर्स देंगे।