अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'रेड' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। जिसके चलतें फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 10.04 करोड़ शनिवार के दिन 13.86 करोड़ और रविवार के दिन 17.35 करोड़ की कमाई कर ली। इसी के साथ वीकेंड तक फिल्म ने 41.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 70 करोड़ रुपए तैयार हुई इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई कर ली है। भारत में यह फिल्म 3400 स्क्रीन्स और विदेश में 369 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ में बिके हैं।
बता दें कि 1981 में लखनऊ में इनकम टैक्स कमिश्नर शारदा प्रसाद पांडे ने मशहूर उद्योगपति सरकार इंदर सिंह के यहां एक रेड मारी थी। इस रेड के चर्चे कई सालों तक लोगों की जुबां पर रहे इस रेड की खबरें कई सालों तक अखबारों की सुर्खियां बनीं। इस रेड में जो मिला था वो आज के किसी बड़े घोटाले को भी फेल करता है। इस रेड में 420 करोड़ रुपये के गहने, प्रॉपर्टी और कैश बरामद हुआ था।