मार्च 16 को प्रदर्शित हुई अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने पहले तीन दिनों में 41.1 करोड़ का कारोबार करके अजय देवगन की सितारा हैसियत को साबित करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपने पहले वीकेंड में इतनी कमाई के साथ अब यह अजय देवगन की पांचवी सबसे बड़ी वीकेंड ग्रॉसर बन गई है। आम फार्मूला फिल्मों से इतर होने के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों ने पसन्द किया, यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। दो वर्ष पूर्व इन्हीं अजय देवगन की ऐसी ही एक फिल्म ‘दृश्यम’ को दर्शकों ने नकार दिया था। उसमें भी अजय देवगन का धीर गंभीर किरदार था।
अजय देवगन के करियर में जिन फिल्मों ने सबसे ज्यादा (तीन दिन में) कमाई की है वो हैं—गोलमाल अगेन (87.60 करोड़), सिंघम रिर्टन्स (77.69 करोड़), बादशाहो (43.30 करोड़), बोल बच्चन (43.10 करोड़) और अब रेड (41.10 करोड़)।
शुरूआती तीन दिनों के कारोबार को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म आगे भी अच्छा कारोबार करेगी। हालांकि इस बात की आशा बेमानी है, क्योंकि पिछले तीन दिनों से कोई परीक्षा नहीं थी और अब सोमवार से लगातार परीक्षाएँ जारी हैं। ऐसे में इस फिल्म के कारोबार पर फर्क जरूर पड़ेगा। रेड 2018 की दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर भी है। इस मामले में उसने परी, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'पैडमैन' को पीछे छोड़ा है।
अच्छी शुरूआत को देखते हुए बॉक्स ऑफिस और ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि यह अजय देवगन की 100 करोड़ी फिल्म होगी। यह आसानी से इस आंकडें को छूने में सफल होगी। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ऐसा हो। अगर ऐसा ही होता तो फिर अजय देवगन की गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘बादशाहो’ पहले तीन दिन में 43.30 करोड़ का कारोबार करने के बावजूद क्यों नहीं 100 करोड़ के आंकड़े को छू पायी। जबकि वह पूरी तरह से एक आम मसाला फिल्म थी।
रेड ने अच्छी कमाई की है, इसलिए जरूरी नहीं कि यह 100 करोड़ कमाई कर लेगी। जिस तरह की यह फिल्म है उसे देखने वाला एक सीमित दर्शक वर्ग होता है जो शुरूआत में ही फिल्म देखना पसन्द करता है।