एक और बायोपिक के निर्माण में ‘सिंघम’, ‘इश्क’ का निर्देशक देगा साथ

बॉलीवुड में ‘सिंघम’ के नाम से ख्यात अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। इनसे कुछ में वे अभिनय कर रहे हैं और कुछ का निर्माण। अब जो ताजा समाचार उनको लेकर आ रहे हैं उनके अनुसार अजय देवगन ने एक और फिल्म का निर्माण करने का निर्णय लिया है जिसे वे ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘राजा’, ‘इश्क’, ‘मन’, ‘मस्ती’, ‘धमाल’ और इन दिनों ‘टोटल धमाल’ बना रहे इन्द्र कुमार के साथ बनाएंगे। इस फिल्म के लिए अजय देवगन करीब 14 साल बाद इंद्र कुमार के साथ दोबारा काम करने वाले हैं। दोबारा इसीलिए क्योंकि अजय देवगन पहले से ही उनकी फिल्म ‘टोटल धमाल’ कर रहे हैं। इससे पहले इन दोनों ने करीब 14 साल पहले फिल्म ‘मस्ती’ में साथ काम किया था।

बताया जा रहा है कि निर्देशक अभिनेता और निर्माता की यह जोड़ी ‘द बिग बुल’ नामक फिल्म का निर्माण करने जा रही है, जो कुख्यात स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म को कुक्की गुलाटी निर्देशित करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन किसी प्रकार का कोई किरदार अभिनीत करने नहीं जा रहे हैं अपितु वे इस फिल्म का सिर्फ निर्माण करेंगे। इन दिनों इस फिल्म के किरदारों के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है। ऐसे में कौन इस फिल्म में हर्षद मेहता की भूमिका अभिनीत करेगा यह साफ नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि हर्षद मेहता साल 1992 में हुए स्टॉक एक्सचेंज घोटाले का मास्टर माइंड था। हर्षद मेहता पर करीब 27 आपराधिक मुकदमे दर्जे हुए थे, जिनमें से केवल 4 में वो दोषी पाए गए थे। 23 मामलों में उन्हें बरी कर दिया गया था। इस घोटाले के सामने आने से पहले हर्षद मेहता को ‘बिग बुल’ कहा जाता था। साल 2001 में हर्षद मेहता की मौत हो गई थी। हर्षद मेहता की मौत के 17 साल बाद भी लोग उन्हें स्टॉक मार्केट की दिशा और दशा बदलने का श्रेय देते हुए उन्हें याद करते हैं।

बात करें अजय देवगन के वर्तमान की तो इन दिनों वे 7 फिल्मों में व्यस्त हैं जिनमें से उनकी पहली फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाले हैं। ज्ञातव्य है कि इस फिल्म का क्लैप शॉट आमिर खान ने दिया था, जो इन्द्र कुमार के साथ ‘दिल’, ‘इश्क’ और ‘मन’ में काम कर चुके थे। वैसे यह फिल्म इस वर्ष 7 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन इसके वीएफएक्स वर्क के पूरा न होने के कारण इसे तीन महीने के लिए आगे सरकार दिया गया।