#MeToo: कंगना के बाद अब इस एक्ट्रेस ने भी लगाये विकास बहल पर आरोप, कहा - एक साथ कमरा शेयर करने की करता था जिद

फिल्म 'मणीकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर आरोप लगाया है कि 'हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।' कंगना के इस आरोप के बाद अब उसी फिल्म की एक और एक्ट्रेस नयनी दीक्षित ने विकास बहल की गंदी करतूतों से पर्दा उठाया है। एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि जिस लड़की ने भी विकास बहल पर सेक्‍सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है वह गलत नहीं है क्‍योंकि उसने मुझे भी अपने चंगुल में फंसाने की कोशिश की थी।

उनकी गंदी हरकत से मैं परेशान हो गई और उन्‍हें कहा कि अगर उन्‍होंने मेरे साथ कुछ भी ऐसा वेसा किया तो मैं उन्‍हें मारूंगी। उन्‍होंने आगे खुलासा किया कि इन सब चीजों के बाद से विकास बहल का व्‍यावहार बदल गया है और वह मुझसे बुरी तरह से पेश आने लगे थे।

वह सेट पर किसी न किसी चीज को इशू बना कर मुझे बुरा भला कहने लगते। यही नहीं उन्‍होंने मेरे साथ एक रूम भी शेयर करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि हम सभी दो सितारा होटल में ठहरे थे। जब मैंने उन्‍हें बताया कि मैं इस कमरे में अच्‍छा महसूस नहीं कर रही हूं तो, विकास ने मुझे कहा कि वह उनके साथ कमरा शेयर कर सकती हैं।

एक्‍ट्रेस ने आगे बताया कि विकास क्‍वीन फिल्‍म के एक गाने की शूट करते वक्‍त एक क्रू मेंबर से भी फ्लर्ट किया करते थे। वह 21 साल की दिल्ली की रहने वाली लड़की थी जो कॉस्टयूम डिपार्टमेंट का ही हिस्‍सा थी। वह विकास की हरकतों से परेशान हो जाती थी। उसने मुझसे इस बारे में कहा भी था कि वह आदमी हर वक्‍त उसके पीछे क्‍यों पड़ा रहता है।

विकास बहल यौन उत्पीड़न मामले पर ऋतिक रोशन को आया गुस्सा, बोले-सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए

विकास बहल (Vikas Bahl) से जुड़े यौन उत्पीड़न विवाद के सामने आते ही सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपना पक्ष रखा है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने निर्माता से जुड़े इन तथ्यों की जांच करने और आवश्यकता होने पर निर्देशक के खिलाफ कठोर स्टैंड लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी साझा किया है कि जिन लोगों का शोषण किया गया है उन्हें अधिकार दिया जाना चाहिए और खुलकर आगे आ कर बात करनी चाहिए। इस विषय पर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर लिखा," मेरे लिए ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ काम करना असंभव है यदि वह इस तरह के गंभीर दुर्व्यवहार का दोषी है। मैं देश से दूर हूं और केवल छिटपुट जानकारी जनता हूं। मैंने सुपर 30 के निर्माता से स्पष्ट तथ्य इकठ्ठा करने और आवश्यकता होने पर कठोर स्टैंड लेने का अनुरोध किया है। यह मामला दबा देने वाला नहीं है। सभी दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए और सभी शोषित लोगों को अधिकार दिया जाना चाहिए और बोलने की ताकत दी जानी चाहिए।"