दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले तीन सालों में लगातार तीन सुपरहिट फिल्में देकर स्वयं को ‘ए’ क्लास लिस्टर में शामिल करवाने में सफलता प्राप्त की है। इन दोनों की जोड़ी ने बैक टू बैक तीन—गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत—फिल्में दी हैं। यह तीनों फिल्में संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस में बनी व निर्देशित हुई हैं। विशेष रूप से ‘पद्मावत’ ने तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार करके स्वयं को सिद्ध किया है।
हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आदित्य चोपड़ा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे। अनाधिकृत तौर पर इस फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ का बताया जा रहा है।
आदित्य चोपड़ा इस बड़े बजट की रिकवरी की उम्मीद इन दोनों सितारों से लगाकर बैठे हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जो चर्चाएँ चल रही हैं उनमें सच्चाई नजर आ रही है। पिछले दिनों दीपिका और रणवीर को आदित्य चोपड़ा के आफिस के अन्दर-बाहर कई बार देखा गया है। यह दोनों सितारे आदित्य की फिल्मों में पहले भी काम कर चुके हैं। रणवीर सिंह—बैंड बाजा बारात, लेडिज वर्सेज रिक्की बहल और बेफिक्रे (निर्देशक आदित्य चोपड़ा), दीपिका पादुकोण—बचना ए हसीनो और लफंगे—में काम कर चुकी हैं।
बता दे, आदित्य चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस बारहों महीने सक्रिय रहता है। इन दिनों आदित्य जहाँ अपनी मेगा बजट फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर उनका बैनर कुछ कम बजट की फिल्मों को भी निर्मित व वितरित कर रहा है। हाल ही में उनकी पत्नी रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ प्रदर्शित हुई थी, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी प्राप्त की है।