'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से सुर्खियों में आए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन पर अपनी पत्नी की जासूसी कराने का आरोप है। महाराष्ट्र में कॉल डेटा रिकॉर्ड में सेंध लगाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे क्राइम ब्रांच अवैध रूप से कॉल डेटा रिकॉर्ड में सेंधमारी के खिलाफ जांच में जुटा था। जिसमें 11 लोगों के शामिल होने का उसे पहले ही शक था तो जांच आगे बढ़ने पर क्राइम ब्रांच को इनके खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले हैं जिसके बिनाह पर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भी तार जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इस मामले में आगे की जांच के लिए ठाणे क्राइम ब्रांच ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी अपने सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह एजेंसी के सामने नहीं पहुंचे।
11 लोगों को गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि ये लोग निजी जासूसी कंपनियों के लिए लोगों के फोन के रिकॉर्ड निकालते थे। इन्हीं गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि इनमें से एक आदमी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी की जासूसी के लिए फोन डिटेल्स निकलवाने के लिए हॉयर किया था। पुलिस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, लेकिन वे थाने नहीं आए। नवाजुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की जासूसी में कॉल डेटा रिकॉर्ड में सेंधमारी की है। नवाज का नाम भी तब सामने आया जब ठाणे पुलिस ने इन 11 अभियुक्तों को पकड़ा, पकड़े गए यह सभी अभियुक्त जासूसी के लिए अवैध रूप से कॉल डेटा रिकॉर्ड (एसडीआर) में सेंधमारी करते थे। बता दें कि नवाज ने कथित तौर पर एक निजी जासूस को अपनी पत्नी पर जासूसी करने के लिए हायर किया था। क्राइम ब्रांच ने अभी पकड़े गए इन सभी 11 आरोपियों का नाम नहीं बताया है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो जांच पूरी होने पर ही कुछ बताएगी।