इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र आज भी बेहतरीन ऐक्टर्स की गिनती में आते हैं। उनके बेटे सनी और बॉबी देओल भी इंडस्ट्री में ऐक्टिव हैं। सक्सेस के बावजूद उन्हें आज भी अपने पिता से कंपेयर किया जाता है। धर्मेंद्र का कहना है कि ऐसा करना ठीक नहीं है। अपने बेटों के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि, 'स्टार पिता से तुलना करना ऐक्टर बेटों पर नकारात्मक असर डालता है। लोग उनके करियर को और चुनौतीपूर्ण बना देते हैं। तुलना करने के कारण स्टार किड्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग कहते हैं कि वह अपने पिता जितना अच्छा ऐक्टर नहीं है। मेरे बेचारे बेटे भी इस तरह की आलोचना सहते रहते हैं।'
सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम करना धर्मेंद्र को दूसरे ऐक्टर्स के मुकाबले आसान लगता है। उन्होंने कहा कि 'बेटों के साथ काम करने का फायदा यह है कि आप उन्हें बता सकते हैं कि ऐसा करो या वैसा करो। वे भी मुझसे ऐसा कह सकते हैं। लेकिन अन्य ऐक्टर्स के साथ काम करते हुए ऐसा करना संभव नहीं है।'
धर्मेंद्र ने कहा कि 'जब कहानी अच्छी होती है तो सबकुछ अच्छा होता है। आप स्क्रीन पर ऐक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री महसूस कर सकते हैं। मेरे दोनों बेटे अच्छे बच्चे हैं, जो हमेशा मेरी बात सुनते हैं और मैं उनकी। बेटों के साथ काम करना हमेशा ही अच्छा अनुभव होता है।'