ऐसे दिखने लगे 'आशिकी' के राहुल रॉय, अब पहचानना हुआ मुश्किल

9 फरवरी 1968 को जन्मे राहुल राय ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था। वर्ष 1990 में महेश भट्ट ने उनकी कुछ फोटोज देखने के बाद उन्हें अपनी फिल्म ‘आशिकी’ में नायक के तौर पर अनु अग्रवाल के साथ पेश किया था। ‘आशिकी’ की सफलता अपने आप में एक इतिहास है। इस सफलता के बाद राहुल राय के पास काम की कोई कमी नहीं रही। उन्होंने अपने समय की तमाम सुपर नायिकाओं करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, नगमा, शिल्पा शिरोडकर इत्यादि के साथ काम किया।

इन दिनों डायरेक्टर तनवीर अहमद की फिल्म 'नाइट एंड फॉग' की शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर में हैं। इस फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह थककर आराम फरमाते दिख रहे हैं। तस्वीर देखकर ये यकीन करना मुश्किल है कि ये राहुल रॉय हैं क्योंकि इसमें वह बिलकुल बदले हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, राहुल एक नए प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इसमें वो एक मुस्लिम शख्स का किरदार निभा रहे हैं।

इस फिल्म के अलावा वह फिल्म वेलकम टू रशिया में एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में भी नजर आएंगे। इस फिल्म को नितिन गुप्ता डायरेक्ट करेंगे।

19 फिल्मों का पैसा निर्माताओं को वापस लौटाया...

आशिकी 6 माह तक हाउसफुल चलती रही, ‘आशिकी’ के बाद एक समय ऐसा भी था जब राहुल राय ने एक साथ 43 फिल्मों में काम करना स्वीकार कर लिया था, हालांकि इनमें से 19 फिल्मों का पैसा उन्होंने निर्माताओं को वापस लौटा दिया था। वजह यह रही थी कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो रही थी। कितने अफसोस की बात है कि 16 साल पहले तक अपने 11 वर्ष के फिल्म करियर में राहुल राय की 22 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें सिर्फ ‘जुनून’ ऐसी फिल्म रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की और इस फिल्म के लिए उन्हें श्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्मफेयर के लिए नामांकित किया गया था।

यह राहुल रॉय का दुर्भाग्य रहा कि उनकी कुछ ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हो सका जिनमें उन्होंने श्रेष्ठ अभिनय किया था। उनकी इन फिल्मों में शामिल हैं - ‘दिलों का रिश्ता’, ‘आयुद्ध’, प्रेमाभिषेक, तुने मेरा दिल ले लिया, दिल दिया चोरी-चोरी, कलयुग, वाजरा, जब-जब दिल मिले - इन सभी फिल्मों में उनकी नायिकाएँ करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शिल्पा शिरोडकर, नगमा आदि थी। राहुल राय का कहना है कि उन्हें अफसोस है कि के.बालचन्दर निर्देशित फिल्म ‘दिलों का रिश्ता’ निर्माता की मृत्यु के कारण प्रदर्शित नहीं हो सकी। के. बालचन्दर की फिल्म उनके करियर को एक अलग मुकाम दे सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बिग बॉस सीजन वन के विनर रहे राहुल राय

वर्ष 2006 में पांच साल बाद उन्हें अचानक से लोकप्रियता मिली जब उन्हें टीवी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में बतौर प्रतिभागी शामिल किया गया। मूल रूप से बिग बॉस इंगलैण्ड के लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ का हिन्दी रूपान्तरण है जिसका प्रसारण 2006 से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम को भारत में लोकप्रिय बनाने में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का बहुत बड़ा योगदान है। हालांकि उन्होंने कभी भी इसमें भाग नहीं लिया है। लेकिन वे इसके मूल कार्यक्रम की विजेता रह चुकी हैं। शिल्पा ‘बिग ब्रदर’ की पहली अश्वेत विजेता थी, जिन्होंने इस कार्यक्रम को जीतकर भारत का परचम पूरे विश्व में फहराया था।

राहुल रॉय इसके पहले भारतीय संस्करण के विजेता बने थे। आम जनता ने उन्हें अपने वोटो द्वारा 26 जनवरी, 2007 को विजेता बनाया था। बिग बॉस विजेता बनने के बाद उन्हें एक बार फिर से फिल्मों में आने का मौका मिला। राहुल सी-ग्रेड फिल्म 'Her Story' में भी काम कर चुके हैं। राहुल ने इससे पहले कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है। इनमें सपने साजन के, पहला नशा, गुमराह, भूकंप, हंसते-खेलते, नसीब, अचानक फिर कभी, नॉटी ब्वॉय और क्राइम पार्टनर जैसी फिल्मों में काम किया है।

अपना प्रोडक्शन हाउस ‘राहुल रॉय प्रोडक्शन’ शुरू किया

बतौर अभिनेता असफल रहने के बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘राहुल रॉय प्रोडक्शन’ शुरू किया जिसके अन्तर्गत उन्होंने ‘एलान’ नामक फिल्म बनाई। 25 नवम्बर 2011 को इसे बिहार में प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म में उन्होंने रितुपर्णा सेन के साथ नायक की भूमिका निभाई थी। पूरी तरह से फिल्मों में असफल हो चुका यह अभिनेता आज स्वयं को पुनस्र्थापित करने में लगा हुआ है। टीवी पर कामयाब शुरूआत के बाद भी उन्हें टीवी पर कोई काम नहीं मिला है।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे राहुल...

राहुल राय को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म '2B or not to B' में देखा गया था। इससे पहले वो 2010 में आई शॉर्ट फिल्म 'अदा अ वे ऑफ लाइफ' में नजर आए थे।