'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान की धमाकेदार वापसी, देखे तस्वीरें

दीवाली के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। नेगेटिव रिव्यू के चलते फिल्म मुश्किल से 150 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर पाई है। पिछले 18 साल (2000 लगान) में आमिर खान ने दर्शकों को ‘लगान’ से लेकर ‘दंगल’ तक बेहतरीन फिल्में दी हैं। इन फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दर्शक आमिर खान के नाम पर महंगी से महंगी टिकट लेकर सिनेमा देखने जाता है लेकिन ‘ठग्स’ को देखने के बाद उसके मन में आमिर को लेकर द्वंद्व चलने लगा है। अब दर्शक आमिर खान को शाहरुख खान के समकक्ष मानने लगा है। दर्शक सोच में है कि क्या आमिर खान भी अब शाहरुख खान की तरह असफलता की ओर चल दिए हैं। यह आमिर खान का बड़प्पन ने जिन्होंने ‘ठग्स’ पर दर्शकों की नकारात्मक टिप्पणी को अपने ऊपर लेते हुए असफलता को स्वीकार किया है। उन्होंने अन्य सितारों (सलमान खान रेस-3) की तरह असफलता का ठिकरा निर्देशक पर नहीं फोड़ा है।

उन्होंने इस बात को भी सहर्ष स्वीकार किया है कि पूरी फिल्म में अमिताभ बच्चन का अभिनय उनके अभिनय पर भारी रहा है। यह ऐसी स्वीकारोक्ति है जिसे हर सितारा स्वीकार नहीं कर सकता। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के रिलीज के बाद से ही आमिर खान सोशल मीडिया से दूर थे, तबरीबन 20 दिनों बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। इंस्टाग्राम पर आमिर खान ने फैमिली फोटोज जारी की है, जिसमें अभिनेता अपनी पत्नी किरण राव और बेटे आजाद खान के साथ थीम पार्टी एन्जॉय करते देखे जा सकते हैं। दरअसल यहां एक थीम पार्टी है जिसमे आमिर फ्रेंच कॉमिक कैरेक्टर के ऑबेलिक्स का किरदार निभा रहे हैं। उन्होने सफेद और नीले रंग की पैंट पहन रखी है जिसमे गुब्बारे की तरह हवा भरी हुई है। इसके साथ ही उन्होने असुरों वाली टोपी पहन रखी है। उनके हाथ मे एक छोटा सा डॉग भी नज़र आ रहा है। तो वहीं किरण राव भी सफेद रेगे के कपड़े पहन गेटाफिक्स का किरदार निभा रही हैं और उन्होने एक हथियार पकड़ रखा है। तो वही बेटा आजाद भी एस्टेरिक्स बना हुआ है।

बताते चलें कि, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी नजर आई, और इस फिल्म पर लगभग 300 करोड़ रु. खर्च किए गए। हालांकि फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू नहीं आए हैं। बावजूद इसके 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बनी। पहले दिन इसके 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में बुरी तरह गिरावट आई। यह अब तक 150 करोड़ रुपये कमा पाई है।