चीन ने भी नकारा 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को, अगली फिल्मों पर पडेगा बुरा प्रभाव

आमिर खान की फिल्मों को चीन में सर्वाधिक पसन्द किया जाता है। उनकी अब तक चीन में जितनी भी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं उन्होंने वहाँ पर तहलका मचाया है। आमिर की सफलता के बाद ही चीन में हिन्दी फिल्मों को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया जाने लगा, जिसकी वजह से बॉलीवुड को कमाई वाली बॉक्स ऑफिस प्राप्त हुई। लेकिन उसी चीन ने अब आमिर खान को भी ठोकर मार दी है। उनकी हाल ही में प्रदर्शित हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को वहाँ के दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है।

भारत में समीक्षकों और दर्शकों द्वारा बुरी तरह से ठुकराई गई आमिर की इस फिल्म ने चीन में प्रदर्शन के तीन दिन में सिर्फ 33 करोड का कारोबार किया है, जो आमिर खान के नाम पर सवालिया चिह्न लगाता है। देश में असफल हुई आमिर की इस फिल्म को चीन से बहुत सारी उम्मीदें थी। कहा जा रहा था कि जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई चीन से हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 28 दिसम्बर को चीनी पर्दे पर उतरी और तीन दिनों में केवल 4.71 मिलियन डॉलर यानि लगभग 32.93 करोड ही जमा कर सकी है। चीनी बॉक्स ऑफि़स पर फिल्म दूसरे दिन ही दिन चौथी पॉजिशन पर खिसक गयी थी। फिल्म 27,577 स्क्रीस पर रिलीज की गयी थी और पहले दिन 10.67 करोड का कारोबार किया था। आमिर खान की ‘पीके’ ने चीन में 135 करोड, दंगल ने 1328 करोड और सीक्रेट सुपरस्टार ने 832 करोड का कारोबार किया था।