वर्ष 2008 में 'गजनी' से 100 करोड़ी क्लब की शुरूआत करने वाले आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिन्होंने 100, 200, 300 करोड़ी क्लब की शुरूआत की लेकिन सलमान खान वो अभिनेता हैं जिन्होंने इन क्लबों में अब तक सर्वाधिक फिल्में दी हैं। बॉलीवुड का 300 करोड़ का क्लब ऐसा जिसमें सिर्फ आमिर खान और सलमान खान की फिल्में शामिल हैं।
इस क्लब में 'दंगल' की एंट्री के साथ आमिर और सलमान खान बराबरी पर आ गए थे। दंगल से पूर्व आमिर की एक मात्र फिल्म 'पीके' ऐसी थी, जो इस क्लब में शामिल थी और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' इसमें शामिल थी। लेकिन 'टाइगर जिंदा है' के 300 करोड़ का कारोबार करने के साथ ही सलमान खान इस दौड़ में आमिर खान से आगे निकल गए हैं। अब 300 करोड़ी क्लब में उनकी तीन फिल्में हो गई हैं।
वैसे आमिर खान इस मामले में सलमान खान से पीछे ही रहेंगे। हालांकि उनकी इस वर्ष दीपावली के मौके पर ठग्स ऑफ हिंदोस्ता आ रही है जो निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इस फिल्म के साथ ही उनकी 3 फिल्म इस क्लब में हो जाएंगी।
लेकिन उससे पहले सलमान खान अपनी चौथी 300 करोड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस को दे चुके होंगे। सलमान खान की रेमो डिसूजा निर्देशित 'रेस-3' इस वर्ष ईद पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर भी बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित है। वैसे कमाई के लिहाज से देखा जाए तो आमिर खान की 'दंगल' 387 करोड़ के साथ इस क्लब में सबसे ऊपर है।