बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसे ले रही है आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां', कमाई में 95% की गिरावट, जानें कलेक्शन

दीवाली के मौके पर रिलीज हुई महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर मेगा बजट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)' बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसे ले रही है।

50 करोड़ से ज्यादा की बंपर ओपनिंग देने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे वीकएंड पर 95% की गिरावट आई है, फिल्म ने महज 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन दिया है। बता दें, पहले वीकएंड पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये बटोरे थे।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों से साफ है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। फिल्म की कमाई पर नेगेटिव रिव्यू ने भारी असर डाला है। आमिर खान की इस फिल्म के दूसरे हफ्ते का बिजनेस शाहरुख खान की 'फैन' और सलमान खान स्टारर फिल्म 'ट्यूबलाइट' से भी बुरा रहा है। हालांकि, 'फैन' और 'ट्यूबलाइट' में बड़े स्टार्स थे, पर इनका बजट कम था। लेकिन 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में बड़े स्टार्स के साथ 300 करोड़ रुपये की लागत लगी, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विफल साबित हुई।

आमिर खान, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख स्टारर इस फिल्म ने 11 दिनों में 139.50 करोड़ बटोरे हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते 134.25 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहद खराब रहा। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने शुक्रवार को 1.25 करोड़, शनिवार को 1.75 करोड़ और रविवार को 2.25 करोड़ रुपये कमाए।

यशराज ने खत्म किया तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट

वही फिल्म को दर्शकों द्वारा पूरी तरह नकारने के बाद अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य (विक्टर) अब यशराज की हिट फ्रेंचाइजी धूम सीरीज़ की अगली फिल्म डायरेक्ट नहीं करेंगे। सूत्रों की मानें तो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता यशराज फिल्म्स के लिए बड़ा झटका साबित हुई है। फिल्म के कमजोर कलेक्शन से पूरी इंडस्ट्री हैरान है। खराब माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म के कलेक्शन में हर दिन गिरावट आई है।

इस असफलता का ठीकरा फिल्म के डायरेक्ट विजय पर फूटता नज़र आ रहा है जिसके बाद वे धूम सीरीज़ की अगली फिल्म डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे। यशराज फिल्म्स ने उनकी जगह किसी और को लाने का फैसला किया है। ठग्स की असफलता के साथ ही विक्टर का यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म हो गया है। अब प्रोड्यूसर उम्मीद कर रहे हैं कि वे धूम 4 से अच्छा कलेक्शन कर पाएंगे।

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी नजर आ रही है, और फिर इस फिल्म पर लगभग 300 करोड़ रु. खर्च किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू नहीं आए हैं। बावजूद इसके 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बताई जा रही है। लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में बुरी तरह गिरावट आ रही है।