दीवाली के मौके पर होगा बड़ा धमाल, भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’

बॉलीवुड कलाकार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की नई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान Thugs Of Hindostan’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ Katrina Kaif, आमिर खान Aamir Khan और अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की तिकड़ी के साथ फातिमा सना शेख Fatima Sana Sheikh भी नजर आएंगी। यशराज बैनर जिस तरह इस फिल्म की मार्केटिंग कर रहा है उस हिसाब से यह फिल्म साल 2018की सबसे ज्यादा कमाई फिल्म साबित होने वाली है। अगर बॉलीवुड की गलियारों से सामने आ रहीं ताजा खबरों की मानें तो यह फिल्म केवल भारत में ही 5000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज होगी।

जी हां, कुछ देर पहले ही जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को यशराज बैनर 5000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज करेगा, जिसमें से 4500-4600 स्क्रीन्स इसे केवल हिन्दी भाषी क्षेत्रों में दी जाएंगी और बाकी की बची हुई स्क्रीन्स तमिल और तेलुगु भाषा के क्षेत्रों में इसे मिलेंगी।

तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में स्क्रीन्स न बताते हुए यह जानकारी दी है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भारत की सबसे बड़ी विदेशी रिलीज होगी। फिल्म को कितनी स्क्रीन्स के साथ विदेश में रिलीज किया जाएगा, यह अगले हफ्ते तक पता चलेगा।

अगर आप सोच रहे है कि यशराज बैनर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को इतने बड़े स्तर पर क्यों रिलीज कर रहा है तो हम बता दें यह उसके बैनर की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक है। इसके साथ-साथ यशराज बैनर बॉक्स ऑफिस पर सालों तक न टूटने वाले रिकॉर्ड्स बनाने की भी सोच रहा है, जिस कारण उसने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को इतनी बड़ी रिलीज दिलाने की ठानी है। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' 8 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और यह पहला मौका होगा जब आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।