1 माह, 2 फिल्में, 300 करोड़ का कारोबार और अब बॉयोपिक, वाह क्या बात है

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से स्टार किड्स की भीड़ नजर आने लगी हैं। लेकिन जितनी चर्चा में अमृता सिंह और श्रीदेवी की बेटियाँ सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) रही हैं, उतनी चर्चा में दूसरे स्टार किड्स नहीं रह पाए हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में प्रवेश से पहले ही अपने आपको स्थापित नायिकाओं के रूप में स्थापित कर लिया था। इनकी स्थापना में सबसे बड़ा हाथ करण जौहर का रहा है जो लगातार इनको मीडिया में अपनी फिल्मों के जरिये लाने के लिए बात करते रहे। जाह्नवी कपूर को जहाँ उन्होंने लांच किया वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) को निर्देशक अभिषेक कपूर ने लांच किया।

सफलता के मामले और फिल्मों के चयन के मामले में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जाह्नवी कपूर को मात देना शुरू कर दी है। जाह्नवी कपूर को सारा ने पहली बड़ी मात बॉक्स ऑफिस पर दी है। उनकी जहाँ दो फिल्मों का एक ही माह में प्रदर्शन हुआ, वहीं उनकी दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है। सारा अली खान की पहली फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कारोबार किया, वहीं उनकी दूसरी फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ उनके करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया और निर्माता थे करण जौहर, जिनकी फिल्म ‘धडक़’ से जाह्नवी कपूर ने प्रवेश किया था। ‘धडक़’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 70 करोड़ का कारोबार किया।

सारा अली खान की एक महीने में दो फिल्मों का प्रदर्शन हुआ और इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। उनकी गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘सिम्बा’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि देश के जिन हिस्सों में अभी यह चल रही है वहाँ से 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इस तरह से वह 250 करोड़ तक पहुँच जाएगी।

सारा अली खान ने हाल ही में एक बॉयोपिक फिल्म साइन की है जिसे निर्देशक कनन अय्यर बनाने जा रहे हैं। कनन अय्यर ने छह साल पूर्व ‘एक थी डायन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन उन्हें बॉक्स ऑफिस पर असफलता हाथ लगी थी। लेकिन अब उन्होंने सफलतम वापसी करने को अपनी कमर कस ली है। यह एक बॉयोपिक होगी जिसे करण जौहर निर्मित करेंगे। फिल्म इस साल अगस्त में फ्लोर पर जाएगी और आगामी वर्ष इसे प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर शीघ्र ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फिल्म में किसकी जिन्दगी को परदे पर उकेरा जाएगा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। न ही इस बात की जानकारी है कि इस फिल्म मेंं अन्य सितारे कौन-कौन से होंगे।