पेट्टा: पहला दिन 16 करोड के पार, 4 दिन में 100 करोड

रजनीकांत की 165वीं फिल्म ‘पेट्टा’ कल गुरुवार को तमिल और तेलुगु भाषाओं में प्रदर्शित हो गई। दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत की इस फिल्म ने शानदार शुरुआत करते हुए तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 16 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। पिछले साल आई रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पूरी दुनिया से 1100 करोड़ रूपये की कमाई कर अपना दम दिखाया था और ठीक डेढ माह बाद रजनीकांत फिर से स्क्रीन पर उतरे हैं फिल्म पेट्टा के साथ। कार्तिक सुब्बराज के निर्देशन में बनी इस मूल तमिल फिल्म पेट्टा का अर्थ इलाका है।

‘पेट्टा’ को तमिलनाडु में 500 से अधिक स्क्रीन्स में प्रदर्शन किया गया है। फिल्म को चेन्नई में एक करोड़ 12 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। 16 करोड के कारोबार के बावजूद यह फिल्म गत वर्ष प्रदर्शित विजय सेतुपथी की फिल्म ‘सरकार’ के पहले दिन के कारोबार को पीछे छोडऩे में असफल रही है। तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर विजय की सरकार ने पहले दिन 18 करोड़ 20 लाख रूपये का कारोबार किया था। ‘पेट्टा’ ने अमेरिका से 7500 डॉलर का कलेक्शन किया है।