अजय देवगन ने ठुकराया राजामौली का प्रस्ताव, अब अक्षय की शरण में

बाहुबली के जरिये विश्व सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोडऩे वाले निर्देशक राजामौली (S.S. Rajamouli) को उस समय हैरानी का सामना करना पड़ा जब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने उनकी फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ में काम करने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि राजामौली (S.S. Rajamouli) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) को अपनी आगामी फिल्म में एक किरदार निभाने के सम्पर्क किया था, जिसको करने से अजय देवगन (Ajay Devgn) ने स्पष्ट इंकार कर दिया। यह हालात तो तब हैं जब अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनकी पत्नी काजोल (Kajol) राजामौली की फिल्म में पहले काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि राजामौली की फिल्म ‘ईगा’ (मक्खी) के हिन्दी वर्जन में अजय देवगन और काजोल ने अपनी आवाज दी थी। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने क्या सोचकर राजामौली की फिल्म से किनारा कर लिया इस बात की कोई जानकारी बाहर नहीं आ पायी है। हालांकि कहा यह जा रहा है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) अभी इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि वे कोई नया प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

यह पहला मौका नहीं कि जब अजय देवगन (Ajay Devgn) ने दक्षिण भारतीय फिल्मकारों के प्रस्ताव को ठुकराया है। इससे पहले उन्होंने दिग्गज निर्देशक एस.शंकर की फिल्म ‘इंडियन-2’ में भी काम करने से मना कर दिया था। इस फिल्म में शंकर उन्हें कमल हासन के सामने खलनायक के रूप में पेश करना चाहते थे। शंकर उन्हें इस फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के रूप में पेश करना चाहते थे।

बॉलीवुड के गलियारों में अब इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि राजामौली अपनी जूनियन एनटीआर और रामचरण तेजा अभिनीत इस फिल्म के इस किरदार के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास गए हैं। अक्षय कुमार इससे पहले शंकर की फिल्म 2.0 में रजनीकांत के सामने खलनायक के रूप में आ चुके हैं। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि अक्षय कुमार ने राजामौली की फिल्म को स्वीकार किया है या नहीं। वैसे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इस वर्ष बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। उनकी इस वर्ष 5 फिल्मों का प्रदर्शन होना है। करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनी फिल्म उनकी फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ इस वर्ष 22 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।