गत वर्ष महेश भट्ट ने अपने एक बयान में इस बात को स्पष्ट किया था कि वे एक बार फिर से बतौर निर्देशक फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। लगभग दो दशक से सिर्फ निर्माता और कथाकार के रूप में नजर आए महेश भट्ट ने अपना यह फैसला उस वक्त लिया जब उन्हें संजय दत्त ने उनकी फिल्म ‘सडक-2’ में काम करने का प्रस्ताव सिर्फ इसी बात पर स्वीकार किया कि वे इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर वापसी करें। अब इस फिल्म के बारे में एक और जानकारी आई है जिसमें कहा जा रहा है कि ‘सडक’ में ‘महारानी’ के किरदार में नजर आए सदाशिव अमरापुर का स्थान ‘सडक-2’ में कौन सा सितारा निभाएंगा।
बताया जा रहा है कि अब ‘महारानी’ की भूमिका में बॉलीवुड में बैड बॉय के नाम से ख्यात गुलशन ग्रोवर नजर आएंगे। गुलशन ग्रोवर पहले भी महेश भट्ट की फिल्मों में काम कर चुके हैं। सडक-2 में उनकी भूमिका वैसी नहीं होगी जैसी सडक में अमरापुर की थी, उनका यह किरदार काफी अलग होने वाला है।
अब इस फिल्म के सीक्वल में गुलशन ग्रोवर विलेन का किरदार निभाने वाले है। अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए ‘बैड बॉय’ ने बताया कि उनका किरदार काफी मजेदार, डरावना, खतरनाक और स्क्रिप्ट के हिसाब से बेहद खास होने वाला है। हालांकि गुलशन ग्रोवर ने फिल्म में अपने रोल के बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए भी ये बता दिया कि उनका किरदार इतना पावरफुल होने वाला है कि सिनेमाघर छोडकर जाते वक्त भी दर्शकों के दिलोदिमाग से उनका किरदार निकलने वाला नहीं है।
आगामी वर्ष 25 मार्च को होली के पावन पर्व पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में सालों बाद पूजा भट्ट एक्टिंग करती दिखेंगी तो वहीं, संजय दत्त भी फिल्म में अहम किरदार में दिखने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म की लाइमलाइट हैं आलिया भट्ट, जो फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जबकि आलिया भट्ट के अपोजित आदित्य राय कपूर दिखेंगे। इस फिल्म के साथ ही दशकों बाद फिल्मकार महेश भट्ट निर्देशन के रोल में लौट रहे हैं और इस फिल्म के सीक्वल को निर्देशित करेंगे।
यह पहला मौका होगा जब आलिया भट्ट अपने पिता के निर्देशन और बहन पूजा भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। करण जौहर की फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया भट्ट ने कभी कहा था कि मैं तभी अपने पिता के साथ काम करूंगी जब कोई शानदार स्क्रिप्ट हमारे पास होगी।
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था, ‘‘ये संजू, मुकेश और पूजा भट्ट की वजह से हुआ। उन्होंने ही सजेस्ट किया कि फिल्म की कहानी को आलिया को नैरेट किया जाए, हालांकि स्क्रिप्ट लिखने के दौरान आलिया का नाम तक जेहन में नहीं था। आलिया को मनाना आसान नहीं है, क्योंकि वह अपने दिल की सुनती है। वह अपनी च्वाइस को लेकर बहुत क्लियर है कि उसे क्या करना है और किसे मना कर देना है। ईमानदारी से कहूं तो उसे सिर्फ रिलेशनशिप के लिए हां कहने की भी जरूरत नहीं थी और मैं खुद भी उस पर कोई बोझ नहीं डालना चाहता था।’’
उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद आलिया के रिएक्शन को लेकर कहा था, ‘‘हमने उसे पूरी कहानी नैरेट की और इसे पूरा सुनने के बाद आखिरी में वह कांपने और रोने लगी। आखिरकार, एक चमकता हुआ सितारा होने के अलावा वह एक अभिनेत्री के रूप में अपनी जबरदस्त योग्यता के लिए भी सराही जाती है।’’ महेश भट्ट ने निर्देशन में अपनी वापसी का श्रेय संजय दत्त को देते हुए कहा था, ‘‘ये संजय दत्त और एक खामोश चीख के कारण हुआ जो मैंने उसके दिल से सुनी। इसके बाद मुझे फैसला लेना पडा। जब मैंने पहली दफा ‘सडक 2’ की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा, मैंने इसे संजू, मुकेश और पूजा को सुनाया। उन सभी को यह पसंद आया, लेकिन अगले दिन संजू वापस आया और उसने कहा कि यह बहुत अच्छी स्क्रिप्ट है, लेकिन इसे मत बनाओ।’ एकदम से खामोशी छा गई। ..लेकिन वो ऐसा था मानो वो पूछ रहा हो कि इन सींस को पर्दे पर कौन लेकर आएगा जो तुमने दिल की गहराइयों से लिखे हैं! वो संजू ही था जिसने मेरे अंदर ये आइडिया जगाया। मैंने इसके फायदे भी देखे कि क्यों वह चाहता है कि इसे मैं ही निर्देशित करूं।’’