1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने 29 जुलाई 2019 को अपना 60वा जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त ने मुंबई में एक पार्टी रखी। इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। वही हर साल की तरह इस साल भी संजय के फैंस उनको जन्मदिन की बधाई देने बांद्रा इलाके में स्थित उनके पाली हिल्स के रेजिडेंट पर पहुंचे लेकिन इस बार संजू बाबा अपने फैंस की मौजूदगी से परेशान हो गए और गुस्से में अपना आपा खो बैठे। बाबा ने अपने जन्मिदन पर अपने चाहने वालों पर भड़कते नजर आए। इतना ही नहीं उन पर चिल्लाते हुए भी देखे गए। बाबा ने अपने जन्मिदन पर अपने चाहने वालों का दिल दुखाया।
वहीं, दूसरी ओर बात करें संजू की वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही 'प्रस्थानम', 'पानीपत' और 'KGF चैप्टर 2' में नजर आने वाले हैं। संजय दत्त ने जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने उनकी आगामी फिल्म 'KGF चैप्टर 2' का फर्स्ट लुक रिवील किया है। इस फिल्म में संजय दत्त अधीरा के रोल में नजर आएंगे। जारी किए गए पोस्टर में संजय द्त्त ने अपने चेहरे को स्कॉर्फ से आधा ढका हुआ है। अधीरा के लुक में संजय दत्त काफी जम रहे हैं। बता दे, पहले भाग में साउथ स्टार यश ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सीक्वल में भी वह हीरो होंगे जबकि संजय एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे। बता दे, पिछले साल रिलीज हुई KGF:1 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। यह एक कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड तकरीबन 250 करोड़ का बिजनेस किया था और कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी।संजय दत्त ने अपने करियर में अब तक 123 फिल्में की हैं, जिसमें से 5 फिल्में सुपरहिट, 26 फ्लॉप और 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई। संजय की बायोपिक पर बनी फिल्म ’संजू’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। इसमें संजय दत्त की भूमिका एक्टर रणबीर कपूर ने निभाई।