ख्यातनाम निर्माता बोनी कपूर एक बार फिर से पूरी तरह से फिल्म निर्माण में सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों शूजीत सरकार की कामयाब फिल्म ‘पिंक’ का तमिल में रीमेक बना रहे बोनी कपूर ने घोषणा की है कि वे साउथ की सुपर हिट फिल्म एफ-2 को हिन्दी में बनाएंगे। तेलुगु भाषा की इस कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी।
जनवरी में रिलीज हुई वेंकटेश, वरुण तेज, तमन्ना भाटिया स्टारर तेलुगू कॉमेडी फिल्म ‘एफ2-फन एण्ड फ्रस्टेशन’ को काफी पसंद किया गया था। इसी साउथ ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म को हिंदी में बनाने के लिए निर्माता बोनी कपूर ने अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। इतना ही नहीं मेकर्स ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है।
फिल्म के रीमेक के लिए बोनी कपूर ने इस तेलुगु फिल्म के निर्माता दिल राजू से हाथ मिलाया है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के निर्देशन की जिम्मेदारी अनीस बज्मी को सौंपी गई है। फिलहाल, बज्मी जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर के साथ ‘पागलपंती’ की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म इस वर्ष 22 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। ‘पागलपंती’ का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं।
बोनी कपूर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि, ‘यह एक मजेदार फिल्म है और फैमिली एंटरटेनर है। मैंने इसे देखकर काफी इंजॉय किया और मुझे लगता है कि यह ऐसा सब्जेक्ट है जो हिंदी के दर्शकों तक भी पहुंचना चाहिए।’ बोनी ने कहा कि फिल्म में 3 मुख्य सितारे और 2 नायिकाएँ होंगी, जिनका चयन जल्द ही कर लिया जाएगा।