जनवरी 2019 में इमरान हाशमी ने दो साल बाद ‘वॉय चीट इंडिया’ से बॉलीवुड में वापसी की थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जो हश्र हुआ उसे देखकर ऐसा महसूस हो रहा था कि इमरान हाशमी का करिअर अब समाप्ति की ओर है लेकिन ऐसा नहीं है। इस फिल्म के बाद उन्हें अमिताभ बच्चन स्टारर एक थ्रिलर फिल्म में काम करने का मौका मिला और अब समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि इमरान हाशमी को लेकर टी सीरीज के भूषण कुमार एक थ्रिलर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसमें उनका सहयोग कुमार मंगत पाठक, कृष्ण कुमार और अभिषेक पाठक करेंगे।
बताया जा रहा है कि यह थ्रिलर फिल्म मलयालम फिल्म ‘एज्रा’ का हिन्दी रीमेक होगी जिसके अधिकार भूषण कुमार ने खरीद लिए हैं। ‘एज्रा’ के हिन्दी रीमेक का निर्देशन जे.कृष्णन करेंगे। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, लेकिन मुम्बई और मॉरीशस पर इसे शूट किया जाएगा। इस फिल्म से पहले इमरान हाशमी को अमिताभ बच्चन स्टारर थ्रिलर फिल्म में काम करने का मौका मिला है जिसे रूमी जाफरी निर्देशित करेंगे। रूमी जाफरी इससे पहले अमिताभ बच्चन सलमान खान को लेकर ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ का निर्देशन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 90 के दशक में डेविड धवन की कई फिल्मों की कथा-पटकथा और संवाद लिखे हैं।