डिजिटल डेब्यू की तैयारी में बॉबी देओल, शाहरुख खान से मिलाया हाथ

गत वर्ष सलमान खान ने बॉबी देओल के करिअर को फिर से संवारने के लिए अपने साथ रेस-3 में महत्त्वपूर्ण भूमिका दिलाई, जिसके बाद बॉबी देओल को एक बार फिर से बॉलीवुड में काम मिलने लगा था। कुछ दिनों पहले ही समाचार आए थे कि सलमान खान ने उन्हें अपनी सफल फ्रेंचाइजी ‘दबंग-3’ में भी लेने का मानस बनाया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि बॉबी देओल ‘दबंग-3’ में नजर आएंगे या नहीं। अब बॉबी देओल को लेकर समाचार आ रहे हैं कि वे जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। ‘रेस-3’ के बाद बॉबी देओल ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ में काम किया है। यह फिल्म इस वक्त पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में है। इसका प्रदर्शन इस वर्ष दीवाली के मौके पर होने जा रहा है। खबर है कि बॉबी ने शाहरुख खान के साथ एक खास प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।

बॉबी और शाहरुख खान जल्दी ही एक वेब सीरीज पर काम करने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए दोनों के बीच डील हो चुकी है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा होना बाकी है। यह प्रोजेक्ट कब तक शुरू होगा इसके बारे में भी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।