JNU जाने पर स्मृति इरानी ने दीपिका पर बोला हमला, कहा - उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते

जेएनयू में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पहुंचने पर बीजेपी नाराज नजर आ रही है। बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani) ने भी दीपिका पर हमला बोला है। स्मृति इरानी ने कहा मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हैं। वह प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं।

स्मृति ने कहा कि यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। वह उनके साथ खड़ी हुईं, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया। दीपिका पादुकोण पर कांग्रेस से ताल्लुक का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा 'दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस को सपॉर्ट करती हैं। जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं।'

नकाबपोश हमलावरों के द्वारा जेएनयू में छात्रों पर अटैक को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर अभी जांच चल रही है। मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा।

कार्यक्रम में स्मृति इरानी की ओर से एक सवाल के जवाब में की गई इस टिप्पणी का विडियो बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने भी ट्वीट किया है। बता दे, इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है। इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें।

बता दें कि 5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर लाठी और डंडों से अटैक किया था। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था। ऐसे ही एक मार्च में दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं। उनके जेएनयू विजिट के बाद से ही जहां एक वर्ग उनकी नई फिल्म 'छपाक' का विरोध कर रहा है तो तमाम लोगों ने उनके छात्रों के साथ खड़े होने की सराहना भी की।

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दीपिका के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा- किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी। छपाक का पहला दिन सारे शो। वो सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और इन लोगों को दिखा देना चाहिए। एक साइलेंट बयान देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा मारक साबित होगा।

अनुराग ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ये नहीं भूलना चाहिए कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर्स में से भी हैं। उन्होंने ज्यादा रिस्क उठाया है। मेरे दिल में दीपिका के लिए बेहद इज्जत है।