बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन जिन्होनें अपने रौबदार किरदार से बॉलीवुड को ऐसी कई फ़िल्में दी है जिनकी कितनी ही प्रशंसा की जाये वह कम हैं। हाल ही अजय देवगन की आई फिल्म 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही हैं। आज अजय देवगन अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में हम लेकर आये हैं अजय देवगन की कुछ ऐसे फ़िल्में जो कि अपने काम के लिए बहुत सराही गई लेकिन अंडररेटेड रह गईं। इन फिल्मों में अजय देवगन की अदाकारी देखने लायक थी। अगर आप भी अजय देवगन के कायल है तो आप लोगों को भी ये फ़िल्में जरूर देखनी चाहिए। तो आइये जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
* टैंगो चार्ली :
इस फिल्म में अजय देवगन सैनिक की भूमिका में थे और उनके साथ थे बॉबी देओल। ये फिल्म किसी युद्ध को लेकर नहीं थी बल्कि जब युद्ध नहीं होती है तब सैनिको की जिंदगी और काम पर थी लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चलीद जबकि फिल्म की कहानी से लेकिन अजय देवगन की एक्टिंग सबकुछ दमदार थी।
*
एलओसी कारगिल :
इसमें अजय देवगन की एक्टिंग भी शानदार थी और रोल भी अच्छा था । लेकिन इस फिल्म के लिए अजय देवगन को वो क्रेडिट नही मिला जिसके वो हकदार थे। फिल्म मल्टीस्टारर थी लिहाजा अजय देवगन नोटिस में ही नहीं आए।
* लज्जा : लज्जा में अजय देवगन कमाल का अभिनय भी किए और उन्होंने दिखाया भी उनमें क्या अलग और खास है लेकिन अजय देवगन की परफॉर्मेंस इस फिल्म में अंडररेटेड रह गई।
* जमीन : अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की फिल्म जमीन प्लेन हाईजैक पर थी और इसमें भी अजय देवगन पुलिस ऑफिसर थे लेकिन फिल्म अंडररेटेड रह गई। यह फिल्म भी अजय देवगन की देखने लायक फिल्म है।
* तक्षक : तक्षक गैंगस्टर ड्रामा पर फिल्म थी। अगर आपके पास थोड़ा भी पेशेंस है तो ये फिल्म अच्छी लगेगी । अजय देवगन की ये फिल्म बहुत ही अच्छी थी लेकिन फिर भी ज्यादा पॉपुलर नहीं हुई।
* रेनकोट : यह अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की बेहतरीन फिल्म है लेकिन इस फिल्म के साथ भी वही कहानी है जो तक्षक के साथ हैं। पेशेंस के साथ देखने पर आपको पता चलेगा कि फिल्म कितनी शानदार है। फिल्म काफी लोगों की समझ में नहीं आई इसलिए बोरिंग लगी।