बिपाशा बसु ने देवी के 10 महीने की होने पर शेयर किया वीडियो, सायरा बानो को इस एक्ट्रेस से हुई थी जलन

एक्ट्रेस बिपाशा बसु लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। बिपाशा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। वह लगातार खुद की फैमिली के बारे में अपडेट देती रहती हैं। वह इन दिनों अपने पति एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ पैरेंटहुड जर्नी का मजा ले रही हैं। बिपाशा 12 नवंबर 2022 को मां बनी थीं।

मंगलवार (12 सितंबर) को उनकी बेटी ‘देवी’ 10 महीने की हो गई। बिपाशा-करण उसके जन्म के हर महीने को सेलिब्रेट करते हैं। इस दफा भी उन्होंने एक पार्टी सेलिब्रेट की। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘देवी’ का एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बच्ची को बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है और वह कार्डों व ब्लॉक्स से घिरी हुई है, जिस पर लिखा है, '10 महीने की।'

बिपाशा ने लिखा, हमारी पुडिंग आज 10 महीने की हो गई है। ‘देवी’ एक सुंदर पिंक कलर की नेट फ्रॉक पहनी दिखी, जिसके चारों ओर फ्लोरल वर्क था। बिपाशा ने उसे मैचिंग बो हेयरबैंड और सुंदर शूज भी पहनाए थे। बच्ची को केक को देखकर उत्साहित होते देखा जा सकता है। वीडियो के ऊपर बिपाशा ने लिखा, देवी को बन्नीज़ बहुत पसंद है, इस केक को उसके द्वारा तोड़े जाने से बचाना बहुत मुश्किल है!!

सायरा बानो ने वैजयंती माला से जुड़ी याद इंस्टाग्राम पर की शेयर

दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो सोशल मीडिया पर पुरानी यादें शेयर करती रहती हैं। अब सायरा ने मंगलवार (12 सितंबर) को तीन तस्वीरों का एक सेट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा-'अक्सर बचपन और किशोरावस्था की यादें इतनी अजीब और गुदगुदाने वाली होती हैं। मुझे 1958 की वह विशेष चीज याद है, जब मैं एक युवा लड़की थी।

पिछले कुछ वर्षों में मेरी पसंदीदा फिल्म स्टार वैजयंती माला के साथ मेरा जुड़ाव और मजबूत हो गया, जिसमें वह मेरे लिए अब 'अक्का' (बड़ी बहन) हैं और हम हर दूसरे हफ्ते एक-दूसरे से बात करते हैं। मुझे अपने बिस्तर के ठीक बगल की दीवार पर अपने पसंदीदा हार्टथ्रोब की तस्वीरें चिपकाने की आदत थी, ताकि सबसे पहले मैं उन्हें देख सकूं। ठीक एक साल पहले मैंने 'आन' में साहब का शानदार प्रदर्शन देखा था, जिसे लंदन में विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया था।

उसके बाद रॉक किंग एल्विस प्रेस्ली, रहस्यमय जेम्स डीन के कटआउट भी दीवार पर चिपकाए थे। लंदन में हमारे घर के पास एक लेटर बॉक्स था जो मेरे भाई सुल्तान और मेरी उम्मीद भरी आंखों का तारा था क्योंकि हमारी मां और दोस्तों के पत्र भारत से आते थे. घर की याद आने के कारण हम उनके लिए व्याकुल रहते थे। मेरी मां को पता था कि मैं भारतीय फिल्मों की दीवानी हूं, इसलिए वह बीच-बीच में हमारे मनोरंजन के लिए पत्रिका पोस्ट करती रहती थीं।

ऐसी ही एक मैगजीन में मधुमती की यह तस्वीर थी, जिसे उस समय बोल्ड माना जाता था, जहां साहब रोमांटिक तरीके से वैजयंती माला के माथे पर अपना चेहरा रख रहे थे। यह एक खूबसूरत तस्वीर थी और बचपन में मुझे इस तस्वीर को देखकर बहुत जलन हुई। साहब उनके चेहरे के इतने करीब थे कि मैंने कैंची उठा ली और चतुराई से तस्वीर के उस हिस्से को काटना शुरू कर दिया। जरा सोचिए। जब मैं यह याद करती हूं तो हंसी से लोटपोट हो जाती हूं।