BB OTT 3 : सिर्फ बेटे की वजह से कोंकणा से मिलते हैं रणवीर, इस बात पर फूट-फूटकर रोने लगीं पायल मलिक

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का प्रसारण 21 जून से JioCinema पर हो रहा है। इसमें सभी कंटेस्टेंट अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं। वे कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़े और ज्यादा से ज्यादा फैंस उन्हें वोट करे। साथ ही उनकी निजी जिंदगी के खुलासे भी होते रहते हैं। अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर रणवीर शौरी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। रणवीर ने यूट्यूबर अरमान मलिक से बात करते हुए अपनी एक्स वाइफ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से इक्वेशन यानी रिश्ते पर चर्चा की।

रणवीर ने कहा कि घर पर तो अकेला मैं ही हूं। मतलब मेरा बेटा आधा टाइम मेरे साथ होता है और आधा टाइम अपनी मां के साथ। उनका बेटा 13 साल का हो चुका है। वहीं कोंकणा से अभी भी संपर्क में होने की बात पर एक्टर ने बताया कि वे अपने बेटे की वजह से मिलते हैं। रणवीर ने कहा कि मतलब बच्चे के लिए जो होता है उतना ही। अरमान, रणवीर से पूछते हैं कि क्या वे किसी और को अपनी जिंदगी में आने देने को तैयार हैं। इस पर एक्टर कहते हैं कि मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं और उससे भी ज्यादा मैं संतुष्ट हूं।

मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हूं। मैं अपने काम में ही इतना खोया रहता हूं कि किसी और चीज के लिए समय नहीं मिलता है। बता दें कि रणवीर और कोंकणा ने साल 2007 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और साल 2010 में शादी कर ली। साल 2011 में उनके बेटे हारुन का जन्म हुआ। साल 2015 में कपल ने ट्विटर (एक्स) पर अपने अलग होने की जानकारी दी। कोंकणा ने लिखा, “रणवीर और मैने आपसी समझौते से अलग होने का फैसला लिया है लेकिन बेटे की परवरिश के लिए वे दोस्त और एक को-पेरेंट्स रहेंगे। हम आपका सपोर्ट चाहते हैं। शुक्रिया।”

अरमान की पहली पत्नी हैं पायल, कहा-पीठ पीछे किया दूसरी शादी का फैसला

BB OTT 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ चुनौती पेश कर रहे हैं। शो के प्रीमियर पर पायल ने बताया था कि कैसे उन्हें बिना बताए अरमान ने उन्हीं की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी कर ली थी। अब शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें पायल, अरमान के धोखे को याद करते हुए इमोशनल हो गईं।

पायल घरवालों के सामने कहती हैं, “एक दिन मैं कहीं बाहर थी और अरमान-कृतिका साथ में कहीं बाहर थे। मेरी पीठ पीछे दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसके बाद अरमान ने मुझे फोन करते हुए कहा कि तुम्हें एक खुशखबरी देनी है। मैं अरमान को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। खुशखबरी सुनते ही मैंने कहा कि आपने दूसरी शादी कर ली है क्या?” पायल की बात सुनकर कंटेस्टेंट मुनीषा खटवानी कहती हैं कि आपको नहीं लगा कि आपके पति ने आपको धोखा दिया है?

उन्होंने आपकी ही बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी कर ली। ये सुनते ही पायल फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स पायल को सपोर्ट करने के साथ अरमान व कृतिका को भला-बुरा कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ‘बिग बॉस’ में एंट्री लेने के बाद अरमान और उनकी दोनों पत्नियों से जुड़े कई सच सामने आते जा रहे हैं।