BB-15 : सलमान की बात से मायूस हुए सिंबा! जय की पत्नी माही ने ऐसा खोला व्रत, निशांत ने बताया अपना संघर्ष

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इनमें माइशा अय्यर, ईशान सहगल, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, अफसाना खान, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और विशाल कोटियान के नाम शामिल थे। शो के होस्ट सलमान खान ने इस प्रक्रिया को रोचक बना दिया। उन्होंने सिंबा का नाम लिया। इसे सुनकर सभी घरवाले डर गए और भावुक हो गए। सलमान ने सिंबा से कहा कि इस हफ्ते उन्होंने अच्छा खेला लेकिन क्या कर सकते हैं, सभी की चाबी जनता के हाथ में है। इसके बाद सिंबा मायूस हो जाते हैं।

हालांकि सलमान ने सस्पेंस खत्म करते हुए सभी कंटेस्टेंट को तोहफा दिया और बताया कि इस वीकेंड कोई एलिमिनेट नहीं होगा। सलमान ने जय भानुशाली की क्लास लगाई। सलमान ने कहा कि वे अपनी इमेज बचाने में इतना क्यों जुटे हुए हैं? सलमान कहते हैं कि यह बिग बॉस का खेल है और यह कोई जुआ नहीं है। जिस पर जय कहते है कि उन्हें टास्क के दौरान पैसे खोने का डर था और उन्होंने कभी पैसे का खेल नहीं खेला।


जय को टीवी पर देख बेटी के हाथ से पानी-मिठाई का सेवन कर माही ने खोला व्रत

रविवार (24 अक्टूबर) को देशभर में सुहागिनों ने चांद देखने के बाद करवा चौथ का व्रत खोला। कुछ सितारों को अपने चांद से दूर रहकर करवा चौथ का व्रत खोलना पड़ा। टीवी एक्ट्रेस माही विज का नाम भी इसमें शामिल है। माही के पति जय भानुशाली इस वक्त बिग बॉस 15 के घर में हैं। ऐसे में माही ने टीवी पर जय को देखा और बेटी तारा के हाथ से पानी और मिठाई खाकर अपना व्रत खोला। माही ने इसकी वीडियो क्लिजप इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

माही ने लिखा- 'ये करवा चौथ बहुत अलग है पर जो प्यार है, जो बॉन्ड है वो आज भी वही है। हमारी तारा व्रत तोड़ने में मेरी मदद के लिए यहां है।' माही और तारा सज-धजकर टीवी पर जय को देखती नजर आईं। हाथों में मेहंदी, कानों में झुमके, लाल सूट में माही बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने पति जय की लंबी आयु के लिए इस व्रत को पूरे विधि-विधान के साथ पूरा किया।


कोरियोग्राफर हैं निशांत भट्ट, बिग बॉस ओटीटी में थे फाइनलिस्ट

बिग बॉस 15 ओटीटी के फाइनलिस्ट निशांत भट्ट अब सीजन 15 में भी रंग जमा रहे हैं। निशांत घरवालों से घुल-मिल गए हैं। निशांत ने जीवन के मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि हमारा एक उडीपी रेस्टोरेंट था लेकिन, कुछ परिस्थितियों के कारण बिजनेस में बहुत ज्यादा नुकसान होने लगा। हमें रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा और छोटा सा साउथ इंडियन खाने की स्टॉल लगा ली थी। मैं स्कूल से वापस लौटने के बाद अपने पिता की मदद किया करता था। उन पैसों से हम अपनी जरूरतों को पूरा किया करते थे। हमने कभी हार नहीं मानी और हर एक परिस्थिति का डटकर सामना किया जब तक चीजें दोबारा ठीक नहीं हो गई। उस मुश्किल वक्त ने मुझे इमोशनली मजबूत होना सिखाया।

मैं नहीं चाहता था कि लोग मेरा ये रूप न देखें। गौरतलब है कि निशांत एक कोरियोग्राफर हैं। उन्हें बचपन से ही डांस का बेहद शौक था। साल 2007 में निशांत ने रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था। इसके बाद वे साल 2010 में झलक दिखला जा में ही अंकिता लोखंडे और साल 2012 में एक्ट्रेस जिया मानेक को कोरियोग्राफ कर चुके हैं। निशांत सुपर डांसर 3 में भी नजर आ चुके हैं।