2 News : इन्हें खोकर काफी दुखी हैं निक्की, ऐसे जताई भावनाएं, इस एक्ट्रेस की मां लगाती थीं झाड़ू-पोछा...

साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने ‘बिग बॉस 14’ से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। फिलहाल निक्की काफी दुखी हैं। इसका कारण है निक्की ने अपने भाई के बाद अब एक और करीबी को हमेशा के लिए खो दिया है। निक्की का रो-रोकर बुरा हाल है। निक्की ने गुरुवार (18 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और फोटो शेयर कर करीबी को भावभिनी श्रद्धांजलि दी। दरअसल निक्की की बेस्ट फ्रेंड शिखा का निधन हो गया है। निक्की ने शिखा की याद में लिखा, “क्यों भगवान क्यों ?????? नहीं, नहीं, नहीं…।

तुम मुझे छोड़कर इस तरह नहीं जा सकती। अब मैं चौबीसों घंटे किससे बात करूं। कौन संभालेगा मुझे, तुम्हें पता है मैं कभी भी खुलकर अपनी समस्याएं और दुख किसी को नहीं बताती। वो सिर्फ तुम और तुम ही थी मेरा प्यार, जिससे मैंने अपने सारे राज साझा किए। जिनके बारे में मेरे बाकी दोस्तों को कभी पता नहीं चला कि हमारे बीच क्या कनेक्शन था। अब दिल की बात किससे कहूं। हमारी दोस्ती का मूल्य माप से परे है।

मैं तुम्हें एक और क्षण, एक और स्मृति के लिए वापस पाने के लिए कुछ भी भुगतान कर सकती हूं। इतनी जल्दी अलविदा कहना गलत लगता है। इसलिए इसके बजाय, मैं सिर्फ 'आई लव यू' कहूंगी और जानूंगी कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार देने में मदद की जो मैं आज हूं। परिवर्तन और विकास के समय में मेरे लिए आवश्यक मित्र और विश्वासपात्र बनने के लिए धन्यवाद। आपका निधन बहुत जल्दी हो गया। मुझे आशा है कि आप शांति में हैं।

जब दोस्ती मौत के जरिए हमारा साथ छोड़ देती है, तो हम जिंदगी में ठगा हुआ महसूस करते हैं। जीवन निष्पक्षता से नहीं चलता, इसलिए मैं हम दोनों के लिए खेल जीतने की कसम खाती हूं। जीवन में बनी दोस्ती मृत्यु में टूट जाती है। हमने जो प्यार बांटा वह अटूट है। आपके बिना यह दुनिया पहले जैसी नहीं है, लेकिन हमने साथ में जो समय बिताया उसके लिए मैं आभारी हूं। प्लीज वापस आ जाओ शिखा ये सही नहीं है।

पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद

मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने साल 1998 में दिग्गज दिवंगत एक्टर व फिल्ममेकर देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से अभिनय की शुरुआत की। बाद में नीरू ने 'अस्तित्व.. एक प्रेम कहानी', 'जीत' और 'गन्स एंड रोजेज' जैसे टीवी शो से लोगों के दिलों में जगह बनाई। नीरू 'साडी लव स्टोरी', 'जट्ट एंड जूलियट 2' और 'नॉटी जाट्स' सहित कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया, जहां उनका दबदबा है।

नीरू ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की। नीरू ने बताया कि मेरी मां झाडू-पोछा लगाती थीं। उस दौरान वह प्रेग्नेंट थीं। मेरी मम्मी होटल में साफ-सफाई का काम करती थीं और उस टाइम में वह प्रेग्नेंट थीं। मैं जबसे पैदा हुई तभी से मैंने माता-पिता को बहुत मेहनत करते हुए देखा है। मेरे पापा ने जामुन तोड़ने, पेट्रोल पंप पर गैस भरने, टैक्सी चलाने का काम किया। मेरी मम्मी ने इसके बाद नर्सिंग होम में काम किया।

मेरे पिता मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे। मैंने 9 साल की उम्र में अखबार बांटे। इसके बाद स्टूडियो में फोटोग्राफर की जॉब की। कपड़े बेचकर पैसे कमाए। उसके बाद कैशियर की जॉब की। नीरू ने कास्टिंग काउच के बारे में बोलते हुए कहा कि किसी को भी ये पता चलता था कि मैं कनाडा से आई हूं तो लोगों को लगता था कि ये तो मतलब सो जाएगी। एक टाइम ऐसा था जब ये सब देखकर मैं वापस जाना चाहती थीं।